CG BEMETARA:थानसिंह लोधी नियुक्त हुए अध्यक्ष बुथ कांग्रेस कमेटी क्रमांक 130 लोधी खपरी




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला):छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के आदेश पर दिनांक 07 फरवरी सोमवार को साजा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा के नेतृत्व में बूथ कांग्रेस लोधी खपरी क्रमांक 130 का सर्वसम्मति से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चयन किया गया
जिसमें अध्यक्ष - थानसिंह लोधी,
उपाध्यक्ष दिलीप मानिकपुरी , रज्जु वर्मा ,भुवनेश्वर वर्मा बलदाऊ वर्मा,कोषाध्यक्ष - गौकरण यादव ,
सचिव- उमेश कुमार वर्मा , भोला वर्मा , टेकराम वर्मा, सह-सचिव- संतोष ठाकुर , ओमप्रकाश वर्मा , मौलेनद्र यादव, सोसल मिडिया समन्वयक- खिलेश साहू ,
कार्यकारिणी सदस्य - रवी वर्मा , बादल सिंह लोधी , महेश यादव , संजय यादव , गोपी यादव , विजय यादव , मोरध्वज यादव , शंकर ठाकुर , योगेश साहू , अंजोर साहू , राकेश साहू , विष्णु वर्मा , रोशन वर्मा , अजय वर्मा , अर्जुन वर्मा , सुरेश वर्मा है , उक्त अवसर पर अंजोर यदु , बलकरण वर्मा , ईश्वर वर्मा उपस्थित थे।