SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G : शानदार ऑफर!आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है 75 हजार का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन, यहाँ मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट...
SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G: Great offer! Premium 5G smartphone worth Rs 75 thousand is available at less than half the price, huge discount is available here... SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G : शानदार ऑफर!आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है 75 हजार का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन, यहाँ मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट...




SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G :
नया भारत डेस्क : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने वाली है. इस सेल का फायदा उठाकर आप कई स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसा ही एक फोन Samsung Galaxy S21 FE 5G है, जो सेल में कई हजार रुपये कम कीमत पर मिलेगा. फ्लिपकार्ट ने इस पर मिलने वाले ऑफर को टीज किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. चलिए डिटेल में बताते हैं…. (SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G)
दरअसल, Flipkart पर इस समय (Exynos) स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 31,999 रुपये में मिल रहा है, जो 74,999 रुपये एमआरपी के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है, यानी इस पर फ्लैट 43,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन आप इस फोन को मामूली कीमत में खरीद सकते हैं। (SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G)
10 हजार रुपये से कम में मिल रहा फोन
फ्लिपकार्ट इस फोन पर पूरे 22,100 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दे रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप उस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो पूरे ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत मात्र 9,899 रुपये (₹31,999 – ₹22,100) रह जाएगी। (SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G)