वही सुबह से ही महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने मोर्चा संभालते शहर में 48 वार्डो जनमानस को पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो उस उद्देश्य से सुबह महापौर व आयुक्त ने निगम के नियमित पीएचई कर्मचारियों से वार्डो में घूम कर पंप चालू करवा कर पानी की सप्लाई करवाई




जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर के प्लेसमेंट कर्मचारी आज 1 दिवसीय धरना में शामिल होने राजधानी रायपुर गए हुये है ,इस एकदिवसीय हड़ताल में प्लेसमेंट के सामान्य प्रशासन ,सफाई विभाग ,पीएचई पंप ऑपरेटर ,वाहन चालक 1 दिन हड़ताल पर होने पर शहर के व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सुबह 06:00 से आयुक्त दिनेश कुमार नाग निगम अमले हेमंत श्रीवास ,राकेश झलके, कॉल मी सर्विस के लखपाल साथ शहर के फिल्टर प्लांट पहुंच पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया ।
वही सुबह से ही महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने मोर्चा संभालते शहर में 48 वार्डो जनमानस को पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो उस उद्देश्य से सुबह महापौर व आयुक्त ने निगम के नियमित पीएचई कर्मचारियों से वार्डो में घूम कर पंप चालू करवा कर पानी की सप्लाई करवाई , साथ ही वार्ड में लोगों से चर्चा कर पेयजल संबंधी समस्या पर तत्काल पानी सप्लाई सुचारू कराया । जिसके कारण शहर में जनमानस को पानी की समस्या नहीं हुई ।
महापौर सफिरा साहू ने बताया निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों के एकदिवसीय हड़ताल पर जाने पर लोगों को मुख्य पानी की समस्या ना हो जिसके लिए निगम प्रशासन ने अपनी तैयारी करने के साथ 48 वार्डो में पेयजल की समस्या ना हो इस संबंध में नियमित कर्मचारियों की टीम बनाकर पंप खोलकर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करवाया गया ।