Sahara India Payment: सहारा इंडिया के निवेशकों को जल्द मिलेगा पैसा, निवेशकों के खाते में जमा होगी रकम...मोदी सरकार ने संसद में बताया...

Sahara India Payment: The investors of Sahara India will get the money soon, the amount will be deposited in the account of the investors... Modi government told in Parliament... Sahara India Payment: सहारा इंडियाके निवेशकों को जल्द मिलेगा पैसा, निवेशकों के खाते में जमा होगी रकम...मोदी सरकार ने संसद में बताया...

Sahara India Payment: सहारा इंडिया के निवेशकों को जल्द मिलेगा पैसा, निवेशकों के खाते में जमा होगी रकम...मोदी सरकार ने संसद में बताया...
Sahara India Payment: सहारा इंडिया के निवेशकों को जल्द मिलेगा पैसा, निवेशकों के खाते में जमा होगी रकम...मोदी सरकार ने संसद में बताया...

Sahara India Payment :

 

सहारा इंडिया के निवेशकों को अब थोड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रशासन ने 1772 निवेशकों को भुगतान के लिए दो करोड़ 30 लाख 83 हजार 658 रूपये का चेक जारी कर दिया है। यह जमा राशि का 25 प्रतिशत है। बाकी रकम सहारा से और मिलने के बाद लाीैटाने की बात प्रशासन कह रहा है। इस बीच 4614 निवेशकों के आवेदन व जमा राशि का सत्यापन कराया जा रहा है। उसके बाद शेष पात्र निवेशकों को भुगतान किया जाएगा। जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 23 हजार 999 निवेशकों को कुल 15 करोड़ 86 लाख रूपये का भुगतान कराया जा चुका है।

सहारा इंडिया कंपनी की सहायक कंपनियां सहारियान ई-मल्टीपरपस सोसायटी लिमिटेड, सहारा क्यूशाप यूनिक प्रोटक्ट रेंज लिमिटेड व सहारा क्रेडिट को-आपरेटिस सोसायटी के निवेशकों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कराया गया। इसी सत्यापित सूची के आधार पर प्रशासन के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की। सोमवार को निवेशकों के बैंक खातों में राशि जमा करा दी जाएगी।

Sahara India Payment: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में  सहारा इंडिया के चार डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी और जमानत की शर्त पर मिली राशि का वितरण निवेशकों में शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने शनिवार को 1,772 निवेशकों को 2 करोड़ 30 लाख 83 हजार 658 रुपए का चेक तहसील के माध्यम से निवेशकों को लौटाने के लिए जारी किया है। लेकिन यह इन निवेशकों के कुल निवेश की जमा राशि का 25 फीसदी ही है।

निवेशको की राशि लौटने को लेकर बीते दिनों सहारा इंडिया के अलग-अलग कंपनी के चार डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी हुई थी। जिन्हें रकम वापसी की शर्त पर कोर्ट से जमानत दी गई। इसके बाद सहारा कंपनी की ओर से जिला प्रशासन के खाते में 7 करोड़ रुपए जमा कराया गया है। इस राशि को कंपनियों के निवेशकों को लौटाया जाना है। जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व में आवेदन मांगा गया था। (Sahara India Payment)

रकम वापसी के लिए 4 हजार 614 निवेशकों ने आवेदन दिया था, जिसके पहले चरण में सत्यापन के बाद शनिवार को 1,772 निवेशकों को राशि जारी की गई। अफसरों ने बताया कि शेष निवेशकों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन पूरा होते ही निवेशकों को राशि लौटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यहां बात दें कि लौटाई जा रही राशि निवेशकों द्वारा जमा राशि का महज 25 फीसदी है। (Sahara India Payment)

प्रत्येक निवेशक को मिलेंगे साढ़े 13 हजार :

यहां बता दें कि कंपनी द्वारा जो राशि निवेशकों को लौटाने के लिए दी गई है। उससे प्रत्येक निवेशक को करीब साढ़े 13 हजार रूपए मिलेेंगे। मतलब 50 हजार के निवेश पर 25 फीसदी ही रकम वापसी हो रही है। (Sahara India Payment)

10 करोड़ का चेक हो चुका है बाउंस, दिखी लापरवाही :

निवेशकों के रकम वापसी में जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। सहारा के चार डायरेक्टर्स को जब गिरफ्तार किया गया, तब उन्होंने कोर्ट में 15 करोड़ रुपए वापस देने की बात कही थी। इसी शर्त पर उन्हें कोर्ट से जमानत दी गई थी। तब डायरेक्टर्स ने जिला प्रशासन को 10 करोड़ का चेक दिया था। लेकिन प्रशासन ने चेक को लंबे समय बाद क्लीयरेंस के लिए नही लगाया। (Sahara India Payment)

5 लाख निवेशकों के अटके 500 करोड़ :

सहारा इंडिया के अलग-अलग निवेश प्लान में जिले के 5 लाख से अधिक लोगों ने रकम निवेश किया है। जिसकी राशि 500 करोड़ रुपए है। लेकिन भुगतान अटकने के बाद से ऐसे निवेशक लगातार सहारा कार्यालय से लेकर जिला प्रशासन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। राशि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी हो चुका है। इसके अलावा निवेशकों ने कोतवाली थाने तक का घेराव किया था। लेकिन ऐसे निवेशकों को अब तक राहत देने के संकेत नहीं मिले हैं। (Sahara India Payment)

जानिए…किस तहसील में कितनी राशि जारी :

अफसरों ने बताया कि राजनांदगांव तहसील के 1 हजार 42 निवेशकों को 1 करोड़ 85 लाख 74 हजार 868 रूपए, छुरिया तहसील के 312 निवेशकों को 17 लाख 63 हजार 144 रूपए, डोंगरगढ़ तहसील के 383 निवेशकों को 25 लाख 67 हजार 134 तथा छुईखदान तहसील के 35 निवेशकों को 1 लाख 78 हजार 513 रूपए का चेक संबंधित तहसीलदारों को जारी किया गया है। तहसीलदारों को निवेशकों की राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खाते में कराने के लिए निर्देशित किया गया है। (Sahara India Payment)