New Rules From December: कल से बदल जाएंगे ये नियम, होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर.....

Rules changes from 1st December 2022 डेस्क। 1 दिसंबर को कई नए नियम लागू होने वाले हैं। जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे।ये बदलाव एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर पेंशन तक से जुड़े हुए हैं और आपके लिए इन्हें जानना बेहद जरूरी है।  RBI Digital Rupee, 1 दिसंबर को लॉन्च होगा डिजिटल रुपया

New Rules From December: कल से बदल जाएंगे ये नियम, होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर.....
New Rules From December: कल से बदल जाएंगे ये नियम, होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर.....

Rules changes from 1st December 2022

 

डेस्क। 1 दिसंबर को कई नए नियम लागू होने वाले हैं। जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे।ये बदलाव एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर पेंशन तक से जुड़े हुए हैं और आपके लिए इन्हें जानना बेहद जरूरी है। 

 

RBI Digital Rupee, 1 दिसंबर को लॉन्च होगा डिजिटल रुपया

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक दिसबंर से रिटेल के लिए डिजिटल रुपया लॉन्च करने की घोषणा की है। रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए ये पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा। इस दौरान E-Rupee के डिस्ट्रीब्यूशन और इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग की जाएगी। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने एक नवंबर को होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल रुपये को लॉन्च किया था। केंद्रीय बैंक के इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) नाम दिया गया है। 

 

LPG सिलेंडर के दाम  

 

ऐसे में 1 दिसंबर 2022 को LPG सिलेंडर के रेट में बदलाव देखने को मिल सकता है। नवंबर की पहली तारीख को देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की गई थी। इसके तहत 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया था। 

 

ATM कैश निकालने का तरीका 

 

एटीएम से कैश निकालते समय होने वाली धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के मद्देनजर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) महीने की शुरुआत में एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव कर सकता है। बैंक एटीएम में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे एटीएम स्क्रीन पर दिए कॉलम में दर्ज करने पर ही कैश बाहर आएगा। 

 

जीवन प्रमाण पत्र

 

पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र का आज आखिरी मौका है। 1 दिसंबर के बाद मौका नहीं मिलेगा। इसे जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है, ऐसे में सब काम छोड़कर आपको सबसे पहले इस जरूरी काम को कर लेना चाहिए। अगर आप अपना जीवन प्रमाण पत्र निर्धारित तारीख तक जमा नहीं करते हैं, तो आपको मिलने वाली Pension में रुकावट आ सकती है।