CG में टिकट पर बवाल : कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में राजीव भवन पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्त्ता, कर रहे ये मांग.....

प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से पार्टियों में विरोध भी देखने को मिल रहा है। पामगढ़ से रायपुर पहुंचे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। 

CG में टिकट पर बवाल : कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में राजीव भवन पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्त्ता, कर रहे ये मांग.....
CG में टिकट पर बवाल : कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में राजीव भवन पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्त्ता, कर रहे ये मांग.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनितिक पार्टियां सत्ता हासिल करने अपना पूरा जोर लगा रही है, भाजपा ने 86 और कांग्रेस ने 83 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीँ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से पार्टियों में विरोध भी देखने को मिल रहा है। पामगढ़ से रायपुर पहुंचे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। 

केवल गोरेलाल बर्मन के समर्थकों में ही नहीं बल्कि शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने से अनेक कांग्रेस नेताओं में भी रोष देखने को मिल रहा है। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सालों से लगातार काम कर रहीं पूर्व लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ स्व. परसराम भारद्वाज की बेटी रोमा परसराम भारद्वाज ने भी टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया में अपना दर्द बयां किया है। 

रोमा भारद्वाज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘टिकट उन्हीं को मिलता है, जिनके पास जुगाड़ होता है। बाकी सर्वे तो फसल का भी होता है, लेकिन बीमा नहीं मिलता।