CG में बाप-बेटी की दर्दनाक मौत: खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक... पिता-बेटी की गई जान... पत्नी की हालत गंभीर.....
दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। पिता और पुत्री की मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल बताए जा रही है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कांकेर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में जैसाकर्रा के पास हुआ।




Road Accident, Father-daughter death, Wife condition critical, Bike collided with a standing truck
Kanker, Chhattisgarh : दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। पिता और पुत्री की मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल बताए जा रही है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कांकेर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में जैसाकर्रा के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। लाल माटवाडा निवासी खजूरनाथ सोनकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने गांव से चारामा की तरफ जा रहे थे।
जैसाकर्रा के पास स्थित मनोज ढाबा के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायल महिला अनिता सोनकर और उसकी बेटी को चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां घायल बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं महिला का इलाज चल रहा है। ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था।