बिग CG न्यूज: चाट-गुपचुप खाने से 9 साल की बच्ची की मौत.... चाट-गुपचुप खाने के बाद 25 लोगों की बिगड़ी तबीयत.... 4 बच्चियों की हालत गंभीर.... सभी हुए फूड प्वॉइजनिंग के शिकार......
Chhattisgarh Food Poisoning, 9-Year-old Girl Dies Due To Eating Chaat Gupchup, Condition Of 25 People Deteriorated After Eating Chat Gupchup, 4 Girls Are In Critical Condition Bilaspur News: गुपचुप-चाट खाने से बच्ची की मौत की खबर है. गुपचुप और चाट खाने से महिलाओं और बच्चियां सहित 25 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. बच्ची की मौत को लेकर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देव किरारी का मामला है. गांव की महिलाएं और बच्चियां ठेले पर गुपचुप और चाट खाने के लिए गई थीं. (Chhattisgarh Food Poisoning, 9-Year-old Girl Dies Due To Eating Chaat Gupchup, Condition Of 25 People Deteriorated After Eating Chat Gupchup, 4 Girls Are In Critical Condition)




Chhattisgarh Food Poisoning, 9-Year-old Girl Dies Due To Eating Chaat Gupchup, Condition Of 25 People Deteriorated After Eating Chat Gupchup, 4 Girls Are In Critical Condition
Bilaspur News: गुपचुप-चाट खाने से बच्ची की मौत की खबर है. गुपचुप और चाट खाने से महिलाओं और बच्चियां सहित 25 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. बच्ची की मौत को लेकर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देव किरारी का मामला है. गांव की महिलाएं और बच्चियां ठेले पर गुपचुप और चाट खाने के लिए गई थीं. (Chhattisgarh Food Poisoning, 9-Year-old Girl Dies Due To Eating Chaat Gupchup, Condition Of 25 People Deteriorated After Eating Chat Gupchup, 4 Girls Are In Critical Condition)
इसके बाद रात में एक-एक कर बड़ी संख्या में बच्चियों व महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी. रात में घरेलू उपचार कराने के बाद कुछ लोग ठीक हो गए, सुबह पता चला कि 25 महिलाएं व बच्चियां बीमार हो गई हैं. उन्हें एंबुलेंस से बिल्हा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इनमें एक बच्ची की इलाज के दौरान छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (CIMS) में मौत हो गई है. (Chhattisgarh Food Poisoning, 9-Year-old Girl Dies Due To Eating Chaat Gupchup, Condition Of 25 People Deteriorated After Eating Chat Gupchup, 4 Girls Are In Critical Condition)
बच्ची की बड़ी बहन सहित 4 बच्चियों की हालत गंभीर है. बड़ी बहन का भी CIMS में उपचार चल रहा है. बाकी दोनों बच्चियों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. CHC बिल्हा में 5 बच्चियों की हालत गंभीर देख उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया. (Chhattisgarh Food Poisoning, 9-Year-old Girl Dies Due To Eating Chaat Gupchup, Condition Of 25 People Deteriorated After Eating Chat Gupchup, 4 Girls Are In Critical Condition)
परिजन सभी को लेकर CIMS पहुंचे, यहां उपचार के दौरान 9 साल की बच्ची मीनाक्षी कोशले पिता चंद्रप्रकाश कोशले की मौत हो गई. वहीं उसकी बड़ी बहन साक्षी कोशले (11) की हालत गंभीर है. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने CIMS में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. (Chhattisgarh Food Poisoning, 9-Year-old Girl Dies Due To Eating Chaat Gupchup, Condition Of 25 People Deteriorated After Eating Chat Gupchup, 4 Girls Are In Critical Condition)