Renault Kwid 2024 : आ गई नई Renault Kwid, WagonR को मिलेगी तगड़ी टक्कर, मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, जाने स्पेसिफ़िकेशन्स और कीमत...

Renault Kwid 2024: New Renault Kwid has arrived, WagonR will get a tough competition, is getting tremendous offers, know the specifications and price... Renault Kwid 2024 : आ गई नई Renault Kwid, WagonR को मिलेगी तगड़ी टक्कर, मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, जाने स्पेसिफ़िकेशन्स और कीमत...

Renault Kwid 2024 : आ गई नई Renault Kwid, WagonR को मिलेगी तगड़ी टक्कर, मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, जाने स्पेसिफ़िकेशन्स और कीमत...
Renault Kwid 2024 : आ गई नई Renault Kwid, WagonR को मिलेगी तगड़ी टक्कर, मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, जाने स्पेसिफ़िकेशन्स और कीमत...

Renault Kwid 2024 :

 

नया भारत डेस्क : रेनॉ फ्रांस की कंपनी है। जिसकी भारतीय बाजार में कई कारें आती हैं। अगर हैचबैक सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में कंपनी ने रेनॉ क्विड को लॉन्च किया है। बाजार में यह हैचबैक अपने लुक और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इसमें आपको काफी बड़ी केबिन मिलती है। जिससे कि इसमें आप काफी आराम से बैठ सकते हैं। (Renault Kwid 2024)

Renault Kwid स्पेसिफ़िकेशन्स

कंपनी ने इसमें 999 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया है। यह तीन सिलेंडर इंजन है और 67.06 bhp पावर और 91 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है। जो इसके ड्राइविंग अनुभव को काफी बेहतर बना देता है। कंपनी की इस कार में आपको 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI द्वारा सर्टिफाइड माईलेज मिलता है। (Renault Kwid 2024)

बाजार में क्विड की कीमत

रेनॉ क्विड हैचबैक सेगमेंट की एक बेहतरीन कार है। जिसकी बाजार में कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये के बीच है। अगर आप इस कार को इससे कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं। तो आप सेकेंड हैंड गाड़ियों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। (Renault Kwid 2024)

क्विड पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर

सेकेंड हैंड रेनॉ क्विड कार को Carwale वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह 2015 मॉडल कार है और 55,302 किलोमीटर तक चली हुई है। इस पेट्रोल इंजन कार का कंडीशन काफी अच्छा है और इसे यहाँ पर 2.6 लाख रुपये में सेल किया जा रहा है। आपको 2.6 लाख रुपये से भी कम कीमत पर रेनॉ क्विड कार मिल सकती है। जी हाँ आप Carwale वेबसाइट पर एक 2018 मॉडल क्विड कार को चेक कर सकते हैं। जिसकी बिक्री यहाँ पर महज 2.25 लाख रुपये में हो रही है। ऑफर के तहत यह आपको 4049 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी मिल सकती है। (Renault Kwid 2024)