Reliance Jio Annual Prepaid Plan 2023 : 8 रुपये से कम खर्च में सालभर अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग, जिओ ने लॉन्च किया अपना सालाना प्रीपेड प्लान...
Reliance Jio Annual Prepaid Plan 2023: Unlimited data-calling throughout the year for less than Rs 8, Jio launched its annual prepaid plan… Reliance Jio Annual Prepaid Plan 2023 : 8 रुपये से कम खर्च में सालभर अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग, जिओ ने लॉन्च किया अपना सालाना प्रीपेड प्लान...




Reliance Jio Annual Prepaid Plan 2023 :
नया भारत डेस्क : भारत में सबसे बड़े यूजरबेस वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से इसकी सालाना वैलिडिटी वाले प्लान पर खास ऑफर दिया जा रहा है. हम आपको बताते हैं जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में जो लगभग सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है और जेब पर काफी सस्ता पड़ता है. आइए जानते हैं कि इस प्लान में जियो यूजर्स को क्या कुछ मिलता है- (Reliance Jio Annual Prepaid Plan 2023)
जियो का एन्युअल वैलिडिटी प्रीपेड प्लान 2,545 रुपये में आता है. इसमें जियो यूजर्स को 336 दिन की वैधता मिलती है. इसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है. इस तरह पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल मिलाकर 504 जीबी डेटा मिलेगा. डेली हाई स्पीड डेटा खत्म होने पर 64Kbps की स्पीड मिलेगी. (Reliance Jio Annual Prepaid Plan 2023)
जियो का यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है. इसके अलावा, हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. हर दिन 100 SMS के फायदे मिलेंगे. वहीं, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाएगा. जियो के इस प्लान की कीमत 2,545 रुपये है. 1.5 जीबी डेली डेटा बेनिफिट और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य फायदे ऑफर करनेवाले जियो के इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. (Reliance Jio Annual Prepaid Plan 2023)
इस तरह देखें, तो इस प्लान में 7.57 रुपये प्रतिदिन के खर्च पर इतने सारे फायदे मिल रहे हैं. ऐसे में इन सारे बेनिफिट्स के साथ 28 दिनों का खर्च 212 रुपये पड़ेगा. वहीं, अभी 1.5 जीबी डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला जियो का 28 दिनोंवाला प्लान 269 रुपये में आता है. ऐसे में देखा जाए तो यह सौदा फायदे का है. (Reliance Jio Annual Prepaid Plan 2023)