Redmi 10A Offer: खुशखबरी! सिर्फ 406 रूपए में खरीदें, जबरदस्त फीचर के साथ दमदार बैटरी वाला समार्टफ़ोन, जाने कैसे....देखें डिटेल...
Redmi 10A Offer: Good news! Buy only Rs.406, Smartphone with strong battery with great features, know how....see details... Redmi 10A Offer: खुशखबरी! सिर्फ 406 रूपए में खरीदें, जबरदस्त फीचर के साथ दमदार बैटरी वाला समार्टफ़ोन, जाने कैसे....देखें डिटेल...




Redmi 10A Offer:
नया भारत डेस्क : शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने इंडिया में अपना एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसका नाम Redmi 10A है. भारत में लॉन्च हुए रेडमी 10A (Redmi 10A) की कीमत 10,000 रुपये से कम है जो इसे एक किफायती फोन बनाता है. लेकिन अभी अमेजॉन के फैब फोन फेस्ट स्कीम का फायदा उठाएं. यह सेल 31 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान Redmi 10A पर आपको शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इस ऑफर के बाद फोन को मात्र 499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Amazon पर Fab Phone Fest सेल चल रही है. फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जर के साथ आती है. आइये जानते हैं क्या है ऑफर. (Redmi 10A Offer)
Redmi 10A Offer में कितनी मिलेगी छूट
इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इसे 23 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 8,499 रुपये में खरीदा सकते हैं. यह सेल 31 दिसंबर तक चलेगी. फोन को EMI पर खरीदने के लिए हर महीने 406 रुपये देने होंगे. No Cost EMI पर भी फोन को खरीदा जा सकेगा. फोन के साथ 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर आपको यह फोन मात्र 499 रुपये में मिल जाएगा. (Redmi 10A Offer)
रेडमी फोन के क्या हैं फीचर्स
फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जर के साथ आती है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6.53 इंच का HD+(1600×700) IPS LCD डिस्प्ले है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी26 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. (Redmi 10A Offer)