CG Job: 132 रिक्त पदों पर शुरू हुई भर्ती की कार्यवाही, 15 जून तक लिये जाएंगे आवेदन, देखें डिटेल.....

Recruitment process started on 132 vacant posts, applications will be taken till June 15, Chhattisgarh Job

CG Job: 132 रिक्त पदों पर शुरू हुई भर्ती की कार्यवाही, 15 जून तक लिये जाएंगे आवेदन, देखें डिटेल.....
CG Job: 132 रिक्त पदों पर शुरू हुई भर्ती की कार्यवाही, 15 जून तक लिये जाएंगे आवेदन, देखें डिटेल.....

Recruitment process started on 132 vacant posts, applications will be taken till June 15

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यहां जिला कार्यालय में भी विभिन्न 132 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन लेने का काम 1 जून से शुरू हो गया है, जो अंतिम तिथि 15 जनू तक चलेगा। अतिरिक्त कलेक्टर आर.ए. कुरूवंशी ने आज यहां बताया कि रिक्त पदों में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सहायक ग्रेड-तीन के 56 पद, भृत्य के 25 पद, वाहन चालक के 12 पद, प्रोसेस सर्वर 9 पद, चौकीदार के 8 पद, फर्रास के 7 पद, स्टेनो टायपिस्ट के 4 पद, शीघ्रलेखक वर्ग-तीन के 2 पद एवं अर्दली के 1 पद शामिल है।

इसी प्रकार भू-अभिलेख शाखा के सहायक ग्रेड-तीन के 8 पद शामिल है। उक्त पदों में भर्ती हेतु अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान रखा गया है। आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार की जाएगी। आवेदन पत्र का प्रारूप, पात्रता आदि की जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाईट- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन (www.bilaspur.gov.in) का अवलोकन किया जा सकता है।