CG 79 JOB: प्राचार्य के 3 पद, शिक्षक के 9 पद समेत 79 पदों पर भर्तियां... बेरोजगारों के लिए रोजगार का अच्छा अवसर... इतनी मिलेगी सैलरी... ऐसे करें अप्लाई... देखें डिटेल.....

Chhattisgarh Job News जशपुरनगर। जशपुरनगर जिले में 79 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 जुलाई को है। जिला रोजागर एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर द्वारा 79 रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 जुलाई 2022 को किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दो संस्था ओपीजेसीसी पूंजीपथरा जिंदल एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी रायगढ़ से 60 पद, एवं वृन्दावन पब्लिक स्कूल, लुडेग कोतबा, बागबहार, पण्डरीपानी जशपुर से कुल 19 पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। 

CG 79 JOB: प्राचार्य के 3 पद, शिक्षक के 9 पद समेत 79 पदों पर भर्तियां... बेरोजगारों के लिए रोजगार का अच्छा अवसर... इतनी मिलेगी सैलरी... ऐसे करें अप्लाई... देखें डिटेल.....
CG 79 JOB: प्राचार्य के 3 पद, शिक्षक के 9 पद समेत 79 पदों पर भर्तियां... बेरोजगारों के लिए रोजगार का अच्छा अवसर... इतनी मिलेगी सैलरी... ऐसे करें अप्लाई... देखें डिटेल.....

Chhattisgarh Job News

 

जशपुरनगर। जशपुरनगर जिले में 79 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 जुलाई को है। जिला रोजागर एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर द्वारा 79 रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 जुलाई 2022 को किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दो संस्था ओपीजेसीसी पूंजीपथरा जिंदल एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी रायगढ़ से 60 पद, एवं वृन्दावन पब्लिक स्कूल, लुडेग कोतबा, बागबहार, पण्डरीपानी जशपुर से कुल 19 पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। 

 

उन्होंने बताया कि ओपीजेसीसी पूंजीपथरा जिंदल एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी रायगढ से वेल्डर के 60 पद पर भर्ती हेतु योग्यता 8वीं पास एवं वेतनमान 8500 से 15000 तक रखी गई है। इसी प्रकार जशपुर जिले के वृन्दावन पब्लिक स्कूल लुडेग कोतबा, बागबहार, पण्डरीपानी में प्राचार्य के 3 पद, समाजशास्त्र शिक्षक के 2 पद, अंग्रेजी शिक्षक के 3 पद, गणित शिक्षक के 2 पद, विज्ञान शिक्षक के 2 पद, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 1 पद, प्री प्रायमरी वर्ग के 4 पद एवं संगीत या नृत्य के 2 पद पर भर्ती हेतु वेतनमान 6 हजार से 10 हजार रुपए प्रति माह रखी गई है। 

 

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे समस्त मूल दस्तावेज के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।