Ration Card New Rules : राशन कार्ड का आया नया न‍ियम ! इन लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त, जानिए क्या है नया नियम...

Ration Card New Rules: The new rule of ration card has come! Ration cards of these people will be canceled, know what is the new rule... राशन कार्ड का आया नया न‍ियम ! इन लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त, जानिए क्या है नया नियम...

Ration Card New Rules : राशन कार्ड का आया नया न‍ियम ! इन लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त, जानिए क्या है नया नियम...
Ration Card New Rules : राशन कार्ड का आया नया न‍ियम ! इन लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त, जानिए क्या है नया नियम...

Ration Card New Rules in latest update : 

Ration Card New Rules : अगर आप फ्री राशन कार्ड योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल सरकार का मानना है कि बहुत सारे ऐसे लोग फ्री राशन ले रहे हैं जो फ्री राशन योजना के लिए अपात्र हैं. इसे लेकर लेकर सरकार ने राशन योजना के नियमों में बदलाव किया है. जिससे यह साफ़ हो जायेगा कि सरकारी राशन की दुकान से कौन लाभार्थी राशन लेने के योग्य हैं और कौन नहीं हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्‍द ही इनके राशन कार्ड को निरस्‍त करने की कवायद शुरू की जाएगी. हालांकि सरकार की तरफ से कुछ शर्तों के तहत राशन कार्ड सरेंडर करने का न‍ियम बनाया गया है. इन न‍ियमों की अनदेखी आप पर भारी पड़ सकती है और आपसे वसूली हो सकती है. इतना ही नहीं आपके ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. (Ration Card New Rules in latest update)

पात्र कार्ड धारकों को नहीं म‍िल पा रहा राशन :

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी (Covid-19) के दौरान सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देना शुरू क‍िया था. सरकार की तरफ से शुरू की गई यह व्‍यवस्‍था गरीब पर‍िवारों के ल‍िए अभी तक लागू है. लेक‍िन सरकार की जानकारी में आया है क‍ि कई राशन कार्ड धारक, इसके योग्‍य ही नहीं हैं और वे फ्री राशन का लाभ उठा रहे हैं. वहीं योजना के पात्र कई कार्ड धारकों को इसका फायदा नहीं म‍िल पा रहा है.(Ration Card New Rules in latest update)

 

जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई :

ऐसे में अध‍िकार‍ियों के माध्‍यम से अपात्र लोगों से तुरंत राशन कार्ड सरेंडर करने के ल‍िए कहा जा रहा है. अगर कोई अपात्र व्‍यक्‍त‍ि राशन कार्ड सरेंडर नहीं करता है तो जांच के बाद उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.(Ration Card New Rules in latest update)

 

सरकारी राशन के ल‍िए क्‍या है न‍ियम :

ऐसे पर‍िवार ज‍िनके पास 100 वर्ग मीटर का प्लाट या मकान, पांच एकड़ से अधिक जमीन, मोटरकार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर, आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की आय 2 लाख प्रतिवर्ष और शहरी क्षेत्र में 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष वाले परिवार योजना के लिए अपात्र हैं. तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड तहसील और डीएसओ कार्यालय में सरेंडर करना होगा.(Ration Card New Rules in latest update)

 

होगी वसूली :

जानकारी के अनुसार यद‍ि राशन कार्ड को सरेंडर नहीं किया जाता है तो ऐसे लोगों का कार्ड जांच के बाद रद्द कर द‍िया जाएगा. साथ ही उस परिवार के ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं जब से वह राशन ले रहा है, तब से राशन की वसूली भी की जाएगी.(Ration Card New Rules in latest update)

 

राशन नहीं लेने वाले भी नपेंगे :

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अब 6 महीने से अधिक समय से राशन नहीं लेने वाले लोगों का राशन कार्ड निरस्‍त कर दिया जाएगा. इसके बाद अब उनकी जगह पर ऐसे लोगों का राशन कार्ड जारी किया जाएगा, जो नए आवेदक हैं. सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ओर से कहा गया कि, ऐसे लोगों का कार्ड इस कारण भी निरस्‍त किया जा रहा है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा जरूरतमंदों को राशन का लाभ दिया जा सके.(Ration Card New Rules in latest update)

 

इस बदलाव से लोगों को मिलेगा फायदा :

इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने कहा कि मानकों में बदलाव को लेकर राज्यों के साथ बैठक की जा रही है. राज्यों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करते हुए पात्रों के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं. नए मानक के लागू होने के बाद पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा, अपात्र लोगों को लाभ नहीं मिल सकेगा. यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.(Ration Card New Rules in latest update)

 

‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’:

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड (ONORC) योजना’ लागू की गई है. करोड़ों लाभार्थी यानी एनएफएसए के तहत आने वाली 86 फीसदी आबादी इस योजना का लाभ उठा रही है. हर महीने करीब 1.5 करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने का फायदा उठा रहे हैं.(Ration Card New Rules in latest update)

 

फ्री राशन नहीं मिलने पर कैसे करें शिकायत?

आपको बता दें कि अगर आपके राशन कार्ड है और राशन डीलर इस योजना के तहत आपके कोटे का आनाज देने से मना कर रहे हैं, तो आप टोल-फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) पर हर राज्यों के लिए टोल फ्री नंबर मौजूद होते हैं. इस पर कॉल कर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप चाहें तो NFSA की वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जाकर ई-मेल लिखकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.(Ration Card New Rules in latest update)