CG- रेप कर प्रेमिका को हाईवे पर छोड़ा: घुमाने के बहाने ले गया आफताब... फिर बनाया संबंध... विरोध करने पर पीटा... 4 साल तक किया शारीरिक शोषण... बॉयफ्रेंड गिरफ्तार.....
Raped and left girlfriend on highway, Physically abused for 4 years, Boyfriend arrested, Bilaspur




Raped and left girlfriend on highway, Physically abused for 4 years, Boyfriend arrested
Bilaspur: शारीरिक शोषण मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का मामला है. हाईवे पर एक लड़की रोते-बिलखती मिली थी. प्रेमी अपनी प्रेमिका को घुमाने ले गया और शारीरिक संबंध बनाया. लड़की ने इसका विरोध किया. तब उसे पीटकर हाईवे में छोड़ दिया. प्रेमी ने गर्लफ्रेंड का पहले तो 4 साल तक शारीरिक शोषण किया. स्कूल में पढ़ने के दौरान लड़की की पहचान 4 साल पहले रतनपुर के करैहापारा निवासी आफताब मोहम्मद (19) से हुई थी. आफताब ने उससे दोस्ती कर प्यार का इजहार किया था.
लड़की उसके झांसे में आ गई. आफताब उसे अपने साथ घुमाने ले जाने के बहाने लड़की से रेप किया था. फिर आफताब उससे दुष्कर्म करता रहा. रात में हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ग्राम भरारी के पास घूम रही थी. इस दौरान उन्हें एक लड़की रोते-बिलखती दिखी. पूछताछ में उसने बताया कि आफताब मोहम्मद (19) उसे घुमाने के लिए खूंटाघाट ले गया था और उसके जबरदस्ती दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की ने बताया की युवक की शादी भी लग गई थी. फिर भी उसे खूंटाघाट घुमाने ले गया था. यहीं उसने संबंध बनाने के बाद लड़की को पीटा.