Ranu Mondal VIDEO: रानू मंडल ने खुद किया मेकअप फिर गाया सलमान खान का गाना वो भी अपने स्टाइल में.... हिल गया इंटरनेट.... देखें वीडियो......

Ranu Mondal Video, viral on social media डेस्क। रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन (internet sensation) बनी रानू मंडल (Ranu Mondal) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी हैरान रह सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है की रानू मंडल अपने द्वारा किए गए मेकअप में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वे सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के गाने ओढनी ओढ के नाचू गाने को क्लासिकल अंदाज में गाती दिखाई दे रही हैं।

Ranu Mondal VIDEO: रानू मंडल ने खुद किया मेकअप फिर गाया सलमान खान का गाना वो भी अपने स्टाइल में.... हिल गया इंटरनेट.... देखें वीडियो......
Ranu Mondal VIDEO: रानू मंडल ने खुद किया मेकअप फिर गाया सलमान खान का गाना वो भी अपने स्टाइल में.... हिल गया इंटरनेट.... देखें वीडियो......

Ranu Mondal Video, viral on social media

 

डेस्क। रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन (internet sensation) बनी रानू मंडल (Ranu Mondal) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी हैरान रह सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है की रानू मंडल अपने द्वारा किए गए मेकअप में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वे सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के गाने ओढनी ओढ के नाचू गाने को क्लासिकल अंदाज में गाती दिखाई दे रही हैं। (Ranu Mondal Video)

 

रानू इस गाने में अपने अंदाज और पहचान देना चाहची थीं, लेकिन ऐसा हो ना सका। वीडियो पर यूजर्स के जमकर कमेंट्स देखे जा सकते हैं। एक यूजर ने लिखा चलो रानू इज बैक, इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा इस गाने को ही बदल दिया। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा भाईजान के गाने को ही एक अलग अंदाज भाई इसके लिए तो हिम्मत चाहिए। (Ranu Mondal Video)

 

रानू मंडल ने अपनी एक शानदार शुरुआत करके अपना नाम बनाया, लेकिन कुछ समय बात उनके गाने के अलावा उनके डांस और मेकअप वीडियो भी जमकर वायरल होने लगे। रानू मंडल के पास भले ही आज काम ना हो, लेकिन वे अपने फनी और अतरंगी वीडियो की वजह से आए दिनों सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं। (Ranu Mondal Video)

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tikli???? (@_____darksun__1)