ग्राम बगदर्री निवासी व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।




नया भारत सीतेष सिरदार:–लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगदर्री में एक ग्रामीण व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक नोहरू राम गोड आ0 देवसाय गोंड उम्र 61 साल साकिन ग्राम बगदर्री महुआपारा ने बीते 18 मई दिन शनिवार की रात अपने ही घर के लकड़ी मयार में लकड़ा रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने हादसे की इतिला थाना लखनपुर को दी । पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है मकतुल की दिमाग़ी हालात कुछ सालों से ठीक नहीं थी। पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।