Rang Panchami 2024: आज रंग पंचमी के दिन करे ये उपाय होगी धन वर्षा
Rang Panchami 2024




Rang Panchami 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी मनाई जाती है. इस त्योहार को मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल रंग पंचमी का त्योहार आज यानी 30 मार्च को मनाया जा रहा है. ये दिन भगवान कृष्ण और राधा जी के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि रंग पंचमी पर देवी देवताओं ने ब्रज में आ कर राधा-कृष्ण के साथ आकर होली खेली थी.
रंग पंचमी 2024 उपाय (Rang Panchami 2024 Upay)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज का दिन काफी शुभ माना जाता है. इस दिन नेगेटिविटी बहुत कम होती है. रंग पंचमी पर आप कुछ सरल से उपाय कर अपने जीवन की कई बड़ी मुश्किलों को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं रंग पंचमी पर करने वाले उपायों के बारे में.
1. सुख-समृद्धि के लिए
रंग पंचमी के दिन गुलाल हवा में उड़ाया जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होती है. आज रंग पंचमी पर आप अपने इष्ट देवता का स्मरण कर हवा में गुलाल उड़ाएं. ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति का वास होगा और नेगेटिविटी खत्म होगी.
2. धन-संपदा में वृद्धि के लिए
रंग पंचमी के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. आज के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को लाल रंग का गुलाल अर्पित करें. ऐसा करने से उनका आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और धन-संपदा में वृद्धि होगी.
3. वैवाहिक जीवन की समस्याओं के लिए
रंग पंचमी का त्योहार भगवान कृष्ण और राधारानी को समर्पित होता है. इस दिन राधा-कृष्ण की विधि विधान से पूजा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती हैं और खुशियों के साथ जीवन बीतता है.
4. मनोकामनाएं पूर्ति के लिए
रंग पंचमी पर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए ये उपाय आजमा सकते हैं. इस दिन प्रभु श्री कृष्ण,श्री राम और प्रभु श्री विष्णु को पीले रंग का गुलाल अर्पित करें. कोशिश करें कि पीले वस्त्र पहनाएं. ऐसा करने से देवता आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.