महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान: जीनगर

महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान: जीनगर

भीलवाड़ा। महापुरुषों का अपमान राजस्थान व सर्व हिन्दू समाज किसी भी कीमत पर नहीं सहेगा। विवादित बयान से महापुरुषों का अपमान करने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बात शुक्रवार को अधिकार मंच भीलवाड़ा के अध्यक्ष गौरव जीनगर ने पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा की नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, भगवान श्री राम के लिए विवादित बयान दिया था। इस बयान पर उनके इस्तीफे की मांग व कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसे लेकर भीमगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया की प्रतिपक्ष नेता राजस्थान सरकार गुलाबचंद कटारिया द्वारा उप चुनाव राजसमंद में चुनावी सभा के दौरान मेवाड़ के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के लिए हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इसके कुछ दिनों बाद भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं हिंदू समाज के आराध्य भगवान श्री राम की भी कटारिया ने निरंतर हल्के शब्दों का इस्तेमाल कर विवादित बयान दिया जिससे हिंदू समाज की भावना आहत हुई है।  जीनगर ने कहा की वह स्वयं हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं तथा हिंदू समाज के परिवार के सदस्य होने के नाते वर्तमान में गुलाब चंद कटारिया के संविधानिक पद पर पूर्व गृह मंत्री होने के बावजूद अमर्यादित भाषा शैली, हिंदू समाज के महापुरुषों के निरंतर अपमान से आहत हुए है। इस बयानबाजी से वह अपने महापुरुषों का अपमान सहन नहीं कर सकते है।  जीनगर ने रिपोर्ट देकर कटारिया के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।  प्रेस वार्ता में प्रवीण सोनी, योगेश चंदेल,विजेश बारेसा, भगवती चंडालिया, प्रदीप सेन,  नारायण हिंगोनिया, प्रेम श्रोत्रिय,  प्रदीप सेन,  लक्ष्मी लाल तेली, हरी सिंह, दीपक श्रीमाली, अनिल  डीडवानिया, सांवरिया, अविनाश चन्नाल, तुषार सेन आदि मौजूद थे।