रायगढ़ में 2 संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप: रायगढ़ में हथियारों से भरी दो नाव मिलीं... एके-47 समेत भारी मात्रा में कारतूस मिले... हथियारों का जखीरा जब्त... हथियार मिलने के बाद इलाके में हाई अलर्ट....
Raigarh News, suspected boat found, Police investigation underway, Weapons also found on the boat Maharashtra Mumbai News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में दो संदिग्ध नाव से एके-47 रायफल और विस्फोटक बरामद हुए हैं. नावों पर जिलेटिन की छड़ें, तीन एके-47 राइफल और कारतूस भी रखे मिले हैं. दो संदिग्ध नाव लावारिस मिली हैं. रायगढ़ व आसपास के इलाकों में हाईअलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने नाव को अपने कब्जे में ले लिया है. यह नाव समुद्र के किनारे मिली है. ATS इस पूरे मामले की जांच कर रही है. (Maharashtra | Security tightened in Raigad district and nearby areas after a suspected boat was found near Harihareshwar Beach. Police investigation underway)




Raigarh News, suspected boat found, Police investigation underway, Weapons also found on the boat
Maharashtra Mumbai News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में दो संदिग्ध नाव से एके-47 रायफल और विस्फोटक बरामद हुए हैं. नावों पर जिलेटिन की छड़ें, तीन एके-47 राइफल और कारतूस भी रखे मिले हैं. दो संदिग्ध नाव लावारिस मिली हैं. रायगढ़ व आसपास के इलाकों में हाईअलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने नाव को अपने कब्जे में ले लिया है. यह नाव समुद्र के किनारे मिली है. ATS इस पूरे मामले की जांच कर रही है. (Maharashtra | Security tightened in Raigad district and nearby areas after a suspected boat was found near Harihareshwar Beach. Police investigation underway)
महाराष्ट्र में मिली इस संदिग्ध नाव से गुजरात के पोरबंदर तट पर पूर्व में मिली संदिग्ध नाव और उसके बाद मुंबई में हुए 26/11 जैसी आतंकी साजिश की आशंका पैदा हो गई है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये नाव कहां से आई और इसमें मिले हथियार किसने भेजे? क्या नाव में कोई सवार होकर आया था और यदि आया था तो वह कहां है? पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि नाव के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. (Weapons also found on the boat: Official sources on the suspicious boat found at Harihareshwar Beach in Raigad)
बरामद नाव फिशिंग बोट है जो काफी देर से समुद्री किनारे पर हिचकोले खा रही थी. उस नाव पर कोई नहीं था. आसपास के मुछआरे जब नाव के पास पहुंचे तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर है. बोट में तीन एके 47 रायफल और कुछ जिंदा कारतूस मिले हैं. इस खबर की जानकारी मिलते ही पूरे प्रशासनिक अमला चौकस हो गया है. हर स्तर पर छानबीन की जा रही है.