Sonu Sood: ‘घर से निकले तो होगा एक्शन’.... अभिनेता सोनू सूद की कार जब्त.... बहन के लिए कर रहे थे वोटरों को प्रभावित.... पुलिस ने पहले ही दी थी हिदायत.... EC ने पोलिंग बूथ पर जाने से रोका.....

Punjab Election Voting Sonu Sood stopped from visiting poll booths accuses him of clicking selfie with voters

Sonu Sood: ‘घर से निकले तो होगा एक्शन’.... अभिनेता सोनू सूद की कार जब्त.... बहन के लिए कर रहे थे वोटरों को प्रभावित.... पुलिस ने पहले ही दी थी हिदायत.... EC ने पोलिंग बूथ पर जाने से रोका.....

...

डेस्क। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 20 फरवरी को मतदान शुरू हुआ। राज्य की सभी 117 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है। अभिनेता सोनू सूद की बहन भी चुनाव लड़ रही हैं। अपनी बहन के चुनाव के मद्देनजर सोनू सूद मोगा के अलग-अलग पोलिंग बूथ पर जा रहे थे। उनके इस घूमने पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। पंजाब चुनाव में मतदान के बीच मोगा पुलिस ने अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी जब्त कर ली है। सोनू सूद पर पोलिंग बूथों में जाने का आरोप है। अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने निर्देश दिए जिसके बाद मोगा पुलिस ने एक्शन लिया है। 

अकाली दल ने सोनू सूद की अपने बूथ के अलावा दूसरे बूथों में जाने की शिकायत की थी। सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। पुलिस ने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देश पर वाहन को जब्त कर लिया गया है। साथ ही एसडीएम सह रिटर्निंग अधिकारी सतवंत सिंह ने सोनू सूद के घर की वीडियो सर्विलांस करने के भी निर्देश दिए। इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सोनू के खिलाफ कार्रवाई की। सोनू सूद को दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा। 

मोगा जिले के अधिकारी ने बताया कि ‘सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार जब्त कर ली गई और उन्हें घर भेज दिया गया। अगर वे घर से बाहर निकले तो उन पर एक्शन होगा।’ सोनू सूद ने कहा, ‘हमें पता चला कि कई पोलिंग बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल की ओर से धमकी भरे कॉल आ रहे थे। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे थे। इसलिए हमारी ड्यूटी है कि जाकर चेक करे और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराएं। इसलिए हम बाहर गए थे। अब हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए।’ इससे पहले सोनू सूद ने आरोप लगाया था कि मोगा में दूसरे दलों के उम्मीदवार वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।