SEX RACKET: हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.... मसाज पार्लर में गंदा धंधा.... मसाज पार्लर के अंदर ऐसे हाल में थे युवक और युवती.... महिला ने पुलिस को बताया कैसे अंदर चल रहा सेक्स रैकेट.... बंद कमरे का सच जानकर पुलिस हैरान.....
Prostitution business massage parlor Sex Racket Busted




Sex Racket Busted
दिल्ली महिला आयोग (DCW) और पुलिस की एक टीम ने मसाज पार्लर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है. दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक 27 वर्षीय महिला को उत्तरी दिल्ली के एक मसाज पार्लर (Massage Parlour) से संचालित सेक्स रैकेट से बचाया है. देश की राजधानी दिल्ली में मसाज पार्लर में आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था. मसाज पार्लर के अंदर चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर आयोग को शिकायत मिली थी. कमरे में एक युवक व युवती नग्न अवस्था में थे.
शिकायत में वहां एक 27 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के प्रयास का भी जिक्र है. डीसीडब्ल्यू ने कहा, ‘शिकायत मिलने पर, आयोग की एक टीम दिल्ली पुलिस के साथ तुरंत वहां पहुंची और महिला को बचाया.’ महिला ने आयोग को बताया कि वह रोजगार की तलाश में ‘गेटवे मसाज पार्लर, नीतिका टॉवर, आजादपुर’ गई थी. महिला ने कहा कि उसे कुछ नशीला पदार्थ दिया गया, जिसके बाद वह होश खोने लगी. इसके बाद उसे एक कमरे में ले जाया गया, जहां एक नग्न जोड़ा था. उसने आरोप लगाया कि उस कमरे में किसी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
घटना पर संज्ञान लेते हुए DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति के साथ विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने पुलिस और एमसीडी से उस परिसर को सील करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा, जहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. इसने एमसीडी को मसाज पार्लर को दिए गए लाइसेंस और परिसर में एमसीडी द्वारा किए गए निरीक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा है. आयोग ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों और मसाज पार्लर से छुड़ाई गई लड़कियों का ब्योरा भी मांगा है.