Property For Sale : PNB दे रहा है सस्ते दामो में प्रापर्टी खरीदने का मौका! मेगा ई-ऑक्शन में आप भी लगाएं बोली, जाने डिटेल्स...
Property For Sale : PNB is giving you a chance to buy property at cheap prices! You should also bid in the mega e-auction, know the details... Property For Sale : PNB दे रहा है सस्ते दामो में प्रापर्टी खरीदने का मौका! मेगा ई-ऑक्शन में आप भी लगाएं बोली, जाने डिटेल्स...




Property For Sale :
PNB अपने कस्टमर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आता रहता है. अब जिन कस्टमर्स को सस्ते से सस्ता घर, दुकान या फिर एग्रीकल्चर लैंड खरीदना है तो वो पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का दरवाजा खटका सकता है. जी हां PNG 18,300 से भी ज्यादा रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल और एग्रीकल्चर प्रापर्टी Sale कर रहा है. पीएनबी मेगा ई-ऑक्शन (PNB Mega E-Auction) 12 अगस्त को सभी प्रापर्टी को लेकर मेगा ई-ऑक्शन होस्ट कर सेल की पूरी तैयारी में है. (Saste me ghar kharidna chahte hain) इस सेल में आपको अपने बजट के हिसाब से कम रेंज वाले घरों की बोली लगाने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं प्रापर्टी को खरीदने का तरीका. (Property For Sale)
PNB ने किया ट्वीट :
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. पीएनबी ने लिखा है कि अगर आप भी अर्फोडेबल रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है.
Your search for affordable residential and commercial properties will come to an end here!
Log on to e-Bikray portal https://t.co/N1l10rJGGS for bidding.#Auction #bidding #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/0SQWa33DdQ
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 22, 2022 (Property For Sale)
25 अगस्त को लगा सकते हैं बोली :
बैंक ने बताया कि आप 25 अगस्त 2022 को सस्ते घर या फिर लैंड के लिए बोली लगा सकते हैं. बता दें यह ऑक्शन SARFAESI Act के तहत किया जाएगा तो यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगा. (Property For Sale)
चेक करें ऑफिशियल लिंक :
इसके अलावा इस ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://ibapi.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको ऑक्शन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
चेक करें कितनी प्रापर्टी का होगा ऑक्शन?
पीएनबी के इस ऑक्शन में 14308 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. इसके अलावा 2682 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. वहीं, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की संख्या 1468 है. वहीं, एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी 107 हैं, जिसके लिए आप बोली लगा सकते हैं. (Property For Sale)