निजी विद्यालय कल्याण संघ ने ऑफलाइन कक्षाओं को प्रारम्भ करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीईओ को दिया ज्ञापन




धमतरी/कुरुद निजी विद्यालय संचालक कल्याण संघ कुरुद व मगरलोड इकाई ने बैठक आयोजित कर ऑफलाइन कक्षाओं सहित विभिन्न विषयों को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
सबसे पहले सुबह गैलेक्सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुरुद में बैठक रखी गयी,जिसमे उपस्थित संचालको द्वारा आगामी शिक्षा सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रस्ताव पारित करते हुए विभिन्न विषयों पर रूपरेखा तैयार की ।संचालको ने कहा कि शासन से प्राप्त निशुल्क पाठ्यपुस्तक जिला या राज्य के सेंटर से एकीकृत रुप में संघ के द्वारा ब्लॉक स्तर पर लाकर संघ से जुड़े सभी स्कूलों को वितरण किया जाए, इस पर शिक्षा विभाग को ठोस कदम उठाना होगा।इसी तरह सभी स्कूलो में एक जुलाई से ऑनलाइन क्लास शुरू करने के साथ-साथ यथासंभव ऑफलाइन क्लास को मोहल्ला क्लास के रूप में शुरू करने पर निर्णय लिया गया।इसी तरह आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों को टीसी जारी करने हेतु नोडल, बीईओ,डीईओ जैसे उच्च कार्यालयो से लिखित पत्र निर्देश के आधार पर ही जारी किये जाने पर विस्तृत चर्चा हुई ,साथ ही आरटीई पोर्टल में बच्चों के एक से अधिक स्कूलों में चयन करने से स्कूलों की सीट खाली रह जाती है,इस पर भी ठोस निराकरण करने पर चर्चा हुई।
मीटिंग के उपरांत इन सभी विषयो को लेकर मे सभी संचालको ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को डीईओ के नाम ज्ञापन दिया गया व शीघ्र ही इन विषयों को गम्भीरता से लेते हुए ठोस पहल करने का निवेदन किया गया।
इस अवसर पर निजी विद्यालय संचालक संघ कुरुद अध्यक्ष गोविंद मगर ,देवलाल यादव,सुचित्र बागे,देवा साहू,पारख दास मानिकपुरी,मनोज चन्द्राकर,हितेंद्र साहू,चुडामणी साहू,मनोज केला ,लोमश साहू,रमेश साहू,पटेल सर,हुलेश्वर सर सहित बड़ी सँख्या में दोनो ब्लॉक के लगभग सभी निजी स्कूलों के संचालक व शिक्षक गण उपस्थित थे।