PPF Investment : PPF Scheme को लेकर आई बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार दे रही है पूरे 42 लाख रुपये, जाने कैसे उठायें फायदा...
PPF Investment: Great news about PPF Scheme! The central government is giving full 42 lakh rupees, know how to take advantage... PPF Investment : PPF Scheme को लेकर आई बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार दे रही है पूरे 42 लाख रुपये, जाने कैसे उठायें फायदा...




PPF Investment :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी कही पैसा लगाकर लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ भी इन्हीं योजनाओं में से एक है। अगर आपने भी पीपीएफ में निवेश किया हुआ तो आपको हर महीने की 5 तारीख का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जी हां, 5 तारीख को ध्यान में रखकर पैसा निवेश करने पर आपको ज्यादा फायदा मिलेगा. केंद्र की तरफ से भी इस बारे में जानकारी दी गई है। (PPF Investment)
15 साल तक किया जाता है निवेश
यह योजना 15 साल के लिए है और चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ देती है। फिलहाल पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 फीसदी है। अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये हर महीने निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा? (PPF Investment)
2,000 रुपये निवेश करने पर इतना मिलेगा रिटर्न
पीपीएफ कैलकुलेटर के अनुसार, यदि आप पीपीएफ में प्रति माह 2000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आप एक साल में 24,000 रुपये निवेश करेंगे। इस तरह 15 साल में आप कुल 3,60,000 रुपये निवेश करेंगे। इस हिसाब से लेकिन 7.1 फीसदी के चक्रवृद्धि ब्याज पर आपको 2,90,913 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी आपको मैच्योरिटी पर आपको कुल 6,50,913 रुपये मिलेंगे। (PPF Investment)
अगर आप 3000 हजार रुपये करते हैं निवेश
अगर आप पीपीएफ में हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं, तो आप एक साल में कुल 36000 रुपये का निवेश करेंगे। 15 साल में 5,40,000 रुपये जमा होंगे और इस पर ब्याज के तौर पर 4,36,370 रुपये मिलेंगे। जब आपकी स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होगी तो आपको 9,76,370 रुपये मिलेंगे। (PPF Investment)
अगर 4000 रुपये करते हैं निवेश
वहीं, अगर आप पीपीएफ में हर महीने 4000 रुपये निवेश करते हैं तो आपका सालाना निवेश 48000 रुपये होगा। आपका 15 साल में आप कुल 7,20,000 रुपये निवेश होगा। आपको अपने निवेश पर 7.1 फीसदी ब्याज दर पर 5,81,827 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। वहीं आपकी मैच्योरिटी पर आपको 13,01,827 रुपये मिलेंगे। (PPF Investment)
अगर 5000 रुपये का निवेश?
अगर आप पीपीएफ में हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं तो एक साल में आपका कुल निवेश 60,000 रुपये होगा और 15 साल में आपका कुल निवेश 9 लाख रुपये होगा। इस पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से 7,27,284 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। आपको इस योजना मैच्योरिटी पर 16,27,284 रुपये मिलेंगे। (PPF Investment)