Potato Face Pack : आलू से बनाएं 5 तरह के फेस मास्‍क, स्‍किन बनेगी दूध जैसी सफेद और सुंदर, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल...

Potato Face Pack: Make 5 types of face masks with potatoes, the skin will become white and beautiful like milk, know how to use it... Potato Face Pack : आलू से बनाएं 5 तरह के फेस मास्‍क, स्‍किन बनेगी दूध जैसी सफेद और सुंदर, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल...

Potato Face Pack : आलू से बनाएं 5 तरह के फेस मास्‍क, स्‍किन बनेगी दूध जैसी सफेद और सुंदर, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल...
Potato Face Pack : आलू से बनाएं 5 तरह के फेस मास्‍क, स्‍किन बनेगी दूध जैसी सफेद और सुंदर, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल...

Potato Face Pack :

 

नया भारत डेस्क : आलू एक ऐसी सब्‍जी है जो लगभग हर किचन में पाया जाता है। एक कच्‍चे आलू का रस आपकी त्‍वचा संबंधी कई समस्‍याओं का समाधान कर सकता है। इसके रस को कई अलग अलग चीजों के साथ मिला कर फेस पैक बना कर लगाने से स्‍निक से डार्क स्पॉट्स, पिंग्मेंटेशन और टैनिंग की परेशानी दूर होती है। यही नहीं अगर आपकी स्‍किन से ग्‍लो चला गया है तो भी आलू का फेस मास्‍क काफी काम आता है। अब आइये बिना देर किये हुए जानते हैं आलू के फेस मास्‍क तैयार करने की विधि-

आलू के फेस पैक्स:

आलू और टमाटर का फेस पैक -

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच आलू का रस या गूदा
  • 1 बड़ा चम्मच टमाटर का रस या गूदा
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

बनाने की विधि-

  1. आलू और टमाटर का रस लें।
  2. फिर उसमें शहद मिला कर एक चिकना पेस्ट बनाएं।
  3. इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
  4. बेस्‍ट रिजल्‍ट पाने के लिये इसे दिन में दो बार लगाएं।

3-

एक कटोरी लें और उसमें टमाटर का गूदा और आलू को पीसकर मिला लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर इस फेस पैक को हटा लें. चेहरा निखरा हुआ नजर आएगा.(Potato Face Pack)

आलू और चावल का फेस पैक -

सामग्री-

  • 1 चम्मच आलू का रस
  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच नींबू का रस (वैकल्पिक)
  • 1 चम्मच शहद

बनाने की विधि-

  1. सभी सामग्रियों का एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  2. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
  3. सूखे फेस पैक को धीरे से स्क्रब करने के लिए पानी का उपयोग करें।

4-आलू को घिसकर उसमें एक चम्मच चावल का आटा (Rice Flour) मिला लें. पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा पानी डाला जा सकता है. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद हल्के हाथ से मलते हुए धोकर साफ करें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है.(Potato Face Pack)

आलू और नींबू का फेस पैक -

सामग्री-

  • 2 चम्मच आलू का रस
  • 2 चम्मच नींबू का रस
  • ½ टीस्‍पून शहद (वैकल्पिक)

बनाने की विधि-

  1. आलू और नींबू के रस को मिलाएं। मिश्रण में शहद मिक्‍स कर के अच्‍छी तरह से और मिलाएं।
  2. इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  3. इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  4. फिर इसे पानी से धो लें।
  5. इसे हर दूसरे दिन करें।

2-

चेहरे पर झाइयां और दाग-धब्बे हों तो इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए आलू और नींबू के रस (Lemon Juice) को बराबर मात्रा में मिला लें. पूरे चेहरे और गर्दन व गले पर इस फेस पैक को लगाएं और 10-15 मिनट बाद धोकर हटा लें.(Potato Face Pack)

आलू और हल्दी का फेस पैक -

15 Best Potato Face Packs For Glowing, Fair, And Smooth Skin

चेहरे को निखारने के लिए आलू और हल्दी का यह फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक आलू लेकर घिस लें. इस आलू में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और इसे पूरे चेहरे पर लगा लें. आलू को पीसा भी जा सकता है. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. (Potato Face Pack)

आलू और बादाम का फेस पैक -

महंगे से महंगे कॉस्‍मेटिक फेल है इस फेसपैक के आगे, उम्र छिपाने के साथ ग्‍लो  बढ़ाता है | homemade almond Face packs for your Skin - Hindi Boldskyआलू को घिसकर उसमें शहद (Honey) और बादाम का तेल मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें. स्किन को नमी देने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. हफ्ते में एक से 2 बार लगाने पर अच्छा असर नजर आता है.(Potato Face Pack)