पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर शिवलिंग को किया बरामद महादेव डोंगरी में असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग को उखाड़ा गया था




सुकमा. बुधवार को जिला मुख्यालय के महादेव डोंगरी में स्थापित शिवलिंग को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उठाकर मंदिर के ठीक सामने कुछ दूरी में जंगल में डाल दिया गया था, जिससे पुलिस कप्तान की सूझबूझ से महज दो घंटे के अंदर ही शिवलिंग को ढूंढ निकाला। पुलिस प्रशासन व भक्तगणों द्वारा शिवलिंग को बरामद किया। वहीं इस बीच फोरेंसिक टीम भी जगदलपुर से बुलाई गई थी परन्तु समय पर शिवलिंग मिलने से उन्हें वापस भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में एसपी सुनील शर्मा, एएसपी आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी ओम चंदेल, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, टीआई संजय सिंह सहित नगर भर के भक्तगण का विशेष योगदान रहा।
बता दे कि मंगलवार के दोपहर लगभग 1 बजे मंदिर पुजारी हेमंत साहू भोजन हेतु अपने निवास गया जिसके पश्चात वह शाम के तकरीबन 5 बजे वापस मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग चोरी हो गई है। जिसकी सूचना मंदिर समिति को दी गई। साथ ही सोशल मीडिया में मंदिर में चोरी की खबर तेजी से फैल गई। जिसकी सूचना पुलिस को बुधवार को दी गई जिसके पश्चात उक्त स्थल पर एसपी सुनील शर्मा, एएसपी आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी ओम चंदेल, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, टीआई संजय सिंह पहुंचे। और नगर के भक्तगणों समेत मंदिर के आसपास छानबीन की गई। इस बीच एक टास्क टीम भी गठित कर दी गई थी। वहीं लगभग दो घंटे तक छानबीन पश्चात शिवलिंग को मंदिर के नजदीक से बरामद किया गया। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
मंदिर के पास ही मूर्ति हुई बरामद, वापिस मूर्ति की गई स्थापित
एसपी सुनील शर्मा स्वयं अपनी टीम के साथ करीब 2 घंटे से जंगल के अंदर सर्च में लगे हुए थे उनका साथ सभी भक्तजनों ने दिया। जिसके पश्चात मंदिर प्रांगण के नजदीक लगभग 200 मीटर दूर से ही मूर्ति बरामद किया गया। जिसके पश्चात पुजारी के द्वारा फिर से मूर्ति को स्थापित किया गया।
मंदिर में 15 को होगा भव्य भंडारा
इस घटना के पश्चात मंदिर परिसर की व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग द्वारा सहयोग किया गया। जिसके तहत मंदिर में चैनल गेट एवं तार फेंसिंग का कार्य किया जाना है। वहीं 15 जनवरी को मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा।