CG ब्रेकिंग: MP से आए और कहा- ‘हमारी लड़की को तुम्हारा भतीजा भगा ले गया है’ फिर जबरदस्ती दो बेटियों को उठा ले गए.... और फिर जो हुआ.... 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार......

CG ब्रेकिंग: MP से आए और कहा- ‘हमारी लड़की को तुम्हारा भतीजा भगा ले गया है’ फिर जबरदस्ती दो बेटियों को उठा ले गए.... और फिर जो हुआ.... 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार......

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। ️अपहरण के 04 आरोपियों को जीपीएम पेंड्रा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धर दबोचा है। ️पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश पर जीपीएम पुलिस टीम आरोपियों की पतासाजी और धड़पकड़ हेतु जैतहरी मध्यप्रदेश रवाना हुई थी। ️एक नाबालिक और एक 19 वर्षीय बालिक लड़कीं की आरोपियों द्वारा इच्छा के विरुद्ध अपहरण की गई थी। ️अपहृत लड़कियों को मध्यप्रदेश के जैतहरी में आरोपियों द्वारा छुपाकर रखी गयी थी। 

 

 

️अपहृता के त्वरित दस्तयाबी और सकुशल घर वापसी से परिजनों ने प्रशन्नता व्यक्त की। थाना पेंड्रा जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में प्रार्थी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि इसकी एक नाबालिक एवं एक 19 वर्षीय बालिक लड़की को शक्ति चौधरी ,छोटू चौधरी, गीता चौधरी तथा नान बाई चौधरी सभी निवासी सिवनी,  थाना जैतहरी जिला अनूपपुर दिनांक 15 मई 2021 के सुबह 7:00 बजे घर आकर तुम्हारा भतीजा हमारी लड़की को भगाकर ले गया है कहकर इसकी नाबालिग बेटी एवं बालिक लड़की को अपने साथ एक राय होकर जबरजस्ती अपहरण करके ले गए।
        

 


उक्त सूचना पर थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 230 /2021 धारा 363, 365, 120 बी भा द वि कायम कर विवेचना कार्यवाही  तत्काल करते हुए थाना प्रभारी पेंड्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला अशोक वाटेगावकर के पर्यवेक्षण में रात्रि प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने पश्चात ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा टीम गठित कर तत्काल मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला, थाना  जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों के रहने के स्थानों में दबिश देकर चार आरोपियों सहित नाबालिक एवं बालिक लड़की को बरामद कर थाना लाया गया।
               

 


आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना गुनाह कबूल किया गया, आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार किये जाने एवं अपराध के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपियों को उक्त धारा के तहत विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश करने पर माननीय न्यायालय के आदेश पर जुडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया। जीपीएम पुलिस के अपराध पंजीबद्ध होने के बाद त्वरित कार्रवाई एवं अपहृतों के तत्त्काल बरामदगी से परिवार जनों ने पुलिस के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।