बिग CG न्यूज: पत्नी की हत्या.... हत्या कर भिखारियों के गैंग में शामिल हुआ पति.... हुलिया बदल बना था भिखारी.... फिर जो हुआ.... कातिल पति गिरफ्तार.... मर्डर का कारण जान हो जाएंगे हैरान.....

बिग CG न्यूज: पत्नी की हत्या.... हत्या कर भिखारियों के गैंग में शामिल हुआ पति.... हुलिया बदल बना था भिखारी.... फिर जो हुआ.... कातिल पति गिरफ्तार.... मर्डर का कारण जान हो जाएंगे हैरान.....


बिलासपुर। पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को सिरगिटटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना दिनांक के 03 दिन बाद आरोपी सिरगिटटी पुलिस के हत्थे चढा है। लगातार अलग अलग स्थानों पर आरोपी छिप रहा था। मामला बिलासपुर जिले के थाना सिरगिटटी का है। जांजगीर, बलौदा बाजार तथा बिलासपुर जिले के अलग अलग 11 स्थानों पर सिरगिटटी पुलिस ने रेड किया। बिलासपुर में ही भिखारियों के झुण्ड के बीच हुलिया बदलकर आरोपी छिपा हुआ था। पति पत्नी के बीच पति के काम को लेकर घटना दिनांक को विवाद हुआ था।

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक अनुसुईया बाई वैष्णव उम्र 40 वर्ष निवासी पथरियापारा हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी की हत्या कर दी गई थी। ब्राथडेड के कारण उसके पुत्र चन्द्र कुमार वैष्णव के द्वारा सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर थाना सिरगिटटी में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मृतिका के पुत्र चंन्द्र कुमार वैष्णव एवं मृतिका के पिता गंगा दास वैष्णव निवासी अर्जूनी से पुछताछ कर कथन लिया गया। जो अपने कथन में बताये कि मृतिका अनुसुईया बाई को उसका पति शराब पीकर आये दिन झगडा विवाद कर मारपीट करते रहता था कई बार समझाने पर नहीं मानता था।

 

10 जून को मृतिका अनुसुईया बाई को मारपीट कर लहू लुहान हालत में छोड़कर भाग गया था. रात्रि 09:00 बजे चंन्द्र कुमार काम से घर वापस आया तो मृतिका घर में जमीन पर लहु लुहान बेहोशी की हालत में पड़ी थी जिसे एम्बुलेंस से सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले गये थे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत्यु हो जाना बताये। भर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका का पी एम कराया गया मर्ग जांच के दौरान मृतिका की पुत्री नेहा वैष्णव एवं मौके के गवाह राज कुमार वैष्णव से पुछताछ कर कथन लिया गया जिन्होंने भी अपने कथन में मृतिका को उसके पति के द्वारा मारपीट करने से आयी चोट के कारण मृत्यु होना बताये है।

 

मृतिका का पी एम रिपोर्ट प्राप्त हुआ है जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु सिर में आयी चोट के कारण शॉक लगने से हृदयगति रुकने से मृत्यु होना लेख किये है। मृतिका अनुसुईया बाई वैष्णव को दिनांक 10.06.2021 को उसके पति आरती दास वैष्णव के द्वारा मारपीट कर हत्या करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान तत्काल थाना सिरगिटटी से टीम गठित कर जांजगीर, बलौदा बाजार तथा बिलासपुर जिले के अलग अलग 11 स्थानों पर सिरगिटटी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।

 

आरोपी बिलासपुर में ही भिखारियों के झुण्ड के बीच हुलिया बदलकर छिपकर रह रहा था जिसे तीन दिनों के लगातार मेहनत के बाद आज दिनांक को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त हुआ। आरोपी आरती दास वैष्णव पिता स्व. लखन दास वैष्णरव उम्र 45 वर्ष निवासी पथरियापारा हरदीकला टोना थाना सिरगिटटी बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।