छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि प्रतिदिन योग कर अपनाएं स्वस्थ जीवनशैलीः- कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार




*सुकमा 22 जून 2021/* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 व 22 जून को आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम में सुकमा जिले के जनप्रतिनिधि, कलेक्टर एवं आम नागरिक बढ़ चढ़ कर शामिल हुए और सभी ने योगाभ्यास किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने कहा कि कोरोना काल में योग के माध्यम से हम सभी अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा कर सकते हैं। मुख्य रूप से अनुलोम-विलोम जैसे प्राणायाम प्रतिदिन समय निकालकर करना चाहिए। नगर पालिकस अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने कहा के आधुनिक जीवन के दौड़-भाग भरी जिन्दगी में मानसिक संतुलन के लिए योग का बहुत महत्व है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है एवं मानसिक तनाव नहीं होता है। वहीं सुकमा जिला कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कहा कि एक स्वस्थ और निरोग जीवन के लिए प्रतिदिन योग और व्यायाम जरुरी है। हम सभी योग कर बीमारियों से दूर रह सकते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घण्टा योग अवश्य करें।
छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम में जिले के बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया। जिले से कुल 15 हजार 625 प्रतिभागी योग मैराथन में शामिल हुए। सबने योगाभ्यास करते हुए अपनी फोटो और विडियो फेसबुक एवं ट्वीटर पर अपलोड की।