Pension: मोदी सरकार ने जारी किया अलर्ट ! 5 दिनों में पेंशनर्स निपटा लें अपना ये काम, वरना अटक जाएगी पेंशन.

Pension: Modi government issued alert! Pensioners should settle their work in 5 days, otherwise the pension will get stuck. Pension: मोदी सरकार ने जारी किया अलर्ट ! 5 दिनों में पेंशनर्स निपटा लें अपना ये काम, वरना अटक जाएगी पेंशन.

Pension: मोदी सरकार ने जारी किया अलर्ट !  5 दिनों में पेंशनर्स निपटा लें अपना ये काम, वरना अटक जाएगी पेंशन.
Pension: मोदी सरकार ने जारी किया अलर्ट ! 5 दिनों में पेंशनर्स निपटा लें अपना ये काम, वरना अटक जाएगी पेंशन.

Pension 2022 :

 

रक्षा मंत्रालय ने डिफेंस पेंशनर्स को पेंशन पाने के लिए 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का मैसेज जारी किया है।

रक्षा मंत्रालय ने डिफेंस पेंशनर्स को मासिक पेंशन नियमित रूप से पाने के लिए पांच दिनों में अपना एक काम निपटाने के लिए कहा है। पेंशनर्स को 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का मैसेज जारी किया है। अगर पेंशनर्स ने अपनी वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाण (annual identification) को पूरा नहीं किया, तो उनकी पेंशन अटक सकती है।

मंत्रालय के अनुसार अब तक मिले आंकड़ों में पाया गया कि 43,774 डिफेंस पेंशनर्स ने ऑनलाइन सिस्टम SPARSH में माइग्रेट कर लिया है, लेकिन अभी तक उन्होंने वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाण (annual identification) को पूरा नहीं किया है।

25 मई तक देनी है सालाना पहचान

केंद्र सरकार के तहत आने वाले रक्षा मंत्रालय ने पेंशन लेने वाले पेंशनर्स को कहा है कि वह 25 मई तक सालाना पहचान यानी जीवन प्रमाण को पूरा कर दें। ताकि, वह बगैर रुकावट पेंशन पा सकें। पेंशनर्स यह काम 25 मई तक निपटा लें। सरकार के मुताबिक 43,774 पेंशनर्स ने न ही ऑनलाइन और न ही अपने संबंधित बैंक को वार्षिक पहचान दी है।

अभी तक कर रहे हैं पुराने तरीके का इस्तेमाल

इसके अलावा पुराने पेंशनभोगी (2016 से पहले रिटायर) पेंशन की पुरानी प्रणाली पर बने हुए हैं। उन्हें भी बताया गया है कि उन्होंने किसी भी माध्यम से अपनी वार्षिक पहचान पूरी नहीं की है। ऐसे करीब 1.2 लाख पेंशनर्स हैं।

ऐसे कर सकते हैं सालाना पहचान

- मोबाइल यूजर डिजिटल जीवन प्रमाण ऑनलाइन/जीवन प्रमाण फेस ऐप के जरिये कर सकते हैं।

- पेंशनर्स सालाना पहचान पूरी करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जा सकते हैं। अपने एरिया के पास सीएससी यहां https: //findmycsc.nic.in/ देख सकते हैं।

- पेंशनर्स जीवन प्रमाण को अपडेट करने के लिए अपने निकटतम DPDO भी जा सकते हैं। पुराने पेंशनर्स अपने बैंक के पास जीवन प्रमाण को अपडेट कराने के लिए जा सकते हैं।