पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज ने किया ग्राम बेलर में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ…

पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज ने किया ग्राम बेलर में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ…
पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज ने किया ग्राम बेलर में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ…

पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज ने किया ग्राम बेलर में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ…

धैर्यता,एकता व अनुशासित रहकर खेलने वाला खेल है कबड्डी- पीसीसी चीफ

चित्रकोट,18/12/23 : पसीसी चीफ व बस्तर साँसद दीपक बैज ने आज लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बेलर में आयोजित संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर शुभारंभ किया..पीसीसी चीफ व साँसद बैज के आगमन पर ग्राम पंचायत बेलर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओ व खिलाड़ियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद बैज ने भी पंक्तिबग्ध एक एक खिलाड़ियों से परिचय भी लिया तत्पश्चात सिक्का उछालकर खेल की शुरुआत की...

         पीसीसी चीफ व साँसद दीपक बैज ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा,कबड्डी का खेल आज विश्व प्रसिद्ध है यह खेल पूरे धैर्यता,एकता व अनुशासित रहकर खेलने वाला खेल है युवाओं को खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए...किसी भी खेल को खेलने से शारीरिक बौद्धिक व्यायाम होता है और अन्य कई बीमारियां दूर होती हैं.उन्होंने ग्राम बेलर के युवाओं को संदेश दिया कि वे ऐसे खेलों से उभरकर निकलने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करें,जिससे कि वे आगे बढ़कर राज्य व देश के स्तर तक अपने खेल को खेल सकें और साथ ही अपने गांव का नाम रौशन कर सकें..

इस कार्यक्रम के दौरान महेश कश्यप जनपद अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा,जनपद सदस्य प्रेमवती बाकड़े,सरपंच बेलर बोदा मंडावी,प्रवीण राणा,उपसरपंच,पंचगण साथ ही खिलाड़ियों सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।