Paytm UPI: Paytm ऐप के जरिए आसानी से बदले अपना UPI PIN, स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें यह आसान तरीका...
Paytm UPI: Change your UPI PIN easily through Paytm app, follow step-by-step this easy way... Paytm UPI: Paytm ऐप के जरिए आसानी से बदले अपना UPI PIN, स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें यह आसान तरीका...




Paytm UPI :
नया भारत डेस्क : पेटीएम भारतीय डिजिटल पेमेंट ऐप (Digital Payment App) है और हम में से ज्यादातर यूजर इसके जरिए पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) करते है और इस ऐप पर हमें UPI PIN बदलने से लेकर Create करने तक की सुविधा भी मिलती है। Paytm पर UPI PIN बदलना बहुत आसान है इसके लिए आपको पुरानी पिन याद होनी चाहिए, तभी आप बिना डेबिट कार्ड के पिन चेंज कर सकेंगे. चलिए नीचे जानते हैं आसान प्रोसेस. (Paytm UPI)
Paytm भारतीय डिजिटल पेमेंट ऐप है और हम में से ज्यादातर यूजर इसके जरिए पैसा ट्रांसफर करते हैं। इस ऐप पर हमें UPI PIN बदलने से लेकर क्रिएट करने तक की सुविधा मिलती है। अगर आप अपनी UPI PIN बदलना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आएगी। क्योंकि आज हम आपको यहां एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना डेबिट कार्ड के पिन बदल सकेंगे। आइए नीचे जानते हैं पिन बदलने का आसान प्रोसेस : (Paytm UPI)
Paytm पर ऐसे चेंज करें UPI PIN :
- अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप ओपन करें।
- पेटीएम प्रोफाइल पर टैप करें, जो होम स्क्रीन के लेफ्ट साइड में मौजूद है।
- नीचे स्क्रॉल करके ‘UPI & Payment’ सेटिंग टैब में जाएं।
- अब प्राइमरी बैंक अकाउंट डिटेल में जाकर चेंज पिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद पुरानी पिन एंटर करके आगे बढ़ें।
- अब आप यहां से आसानी से पिन बदल सकेंगे।
- पुरानी पिन याद होने पर करें ये काम
- अगर आपको पुरानी UPI पिन याद नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप डेबिट कार्ड डिटेल एंटर करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे एंटर
- करके आप आसानी से पिन बदल पाएंगे। (Paytm UPI)
पेटीएम का है इतना मार्केट शेयर :
नोटबंदी को छह साल पूरे हो चुके हैं। उस दौरान सबसे ज्यादा जिस ऐप का इस्तेमाल हुआ, वो था PayTm। ज्यादातर लोगों ने नोटबंदी के समय इस ही ऐप से पैसा ट्रांसफर किया। हालांकि, अब इस ऐप का इस्तेमाल थोड़ा कम हो गया है। मार्केट शेयर के मामले में भी इस ऐप को तीसरा स्थान मिला है। पहले पर फोनपे और दूसरे पर गूगल पे हैं। पेटीएम की बात करें तो अगस्त में 871.86 मिलियन ट्रांजैक्शन को रिकॉर्ड किया गया, जबकि इस महीने 96.04 हजार करोड़ रुपये की ट्रांजैक्शन हुई। वहीं, इस ऐप ने 11 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा जमा रखा है। (Paytm UPI)