CG- पटवारी निलंबित: कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई... दो तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस... पटवारी के निलंबन और विभागीय जांच शुरू करने के दिए निर्देश... देखें आदेश......
Patwari suspended, Collector took major action, Show cause notice to two Tehsildars




Patwari suspended, Collector took major action, Show cause notice to two Tehsildars
कोरिया : जनचौपाल में राजस्व मामले में शिकायत मिली। कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई की। पटवारी के निलंबन और विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए। दीवाकर सिंह, पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दो तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया और समीर शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। साप्ताहिक समयसीमा की बैठक के पश्चात आयोजित जनचौपाल में आवेदक अपने आवेदन लेकर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के समक्ष प्रस्तुत हुए। आज जनचौपाल में कुल 57 आवेदन प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान आवेदक श्याम बिहारी ने भी अपना आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। आवेदन में लंबे समय से न्यायालय नायब तहसीलदार पटना के फर्द आदेश के बाद भी हल्का पटवारी द्वारा भूमि का फर्द सूची तैयार कर प्रस्तुत ना कर कार्य में लापरवाही की शिकायत की गई थी। जिसपर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही की। उन्होंने सक्षम प्राधिकारी को संबंधित हल्का पटवारी दिवाकर सिंह को निलंबित करने और विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
समीर शर्मा, प्रभारी तहसीलदार तहसील पटना, जिला कोरिया को नोटिस में कहा गया है की राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। आपके तहसील की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जाति प्रमाण पत्र, नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति अच्छी नहीं है। विशेषकर पंजीयन कार्यालय से भूमि अन्तरण की सूचना पर अभिलेख अद्यतन करने की स्थिति में खाता विभाजन एवं नामान्तरण के प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया कि पटना तहसील प्रकरणों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है।
मनहरण सिंह राठिया, तहसीलदार तहसील बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया को नोटिस में कहा गया है की राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। आपके तहसील की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जाति प्रमाण पत्र, नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति अच्छी नही है। विशेषकर पंजीयन कार्यालय से भूमि अन्तरण की सूचना पर अभिलेख अद्यतन करने की स्थिति में खाता विभाजन एवं नामान्तरण के प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया कि बैकुण्ठपुर तहसील में प्रकरणों के निराकरण की स्थिति संतोषजनकर नही है।
उक्त कृत्य के लिए क्यों न विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये, अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है। साथ ही अपनी कार्यशैली में आवश्यक सुधार लाते हुए प्रकरणों के निराकरण तथा सौपे गये अन्य कार्यों में प्रगति लाने कहा गया है। नियत समय सीमा में समाधानकारण स्पष्टीकरण प्राप्त नही होने पर उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।