संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत घाटपदमूर में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम का भूमिपूजन किया

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत घाटपदमूर में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम का भूमिपूजन किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाट पदमूर में डी एम एफ टी मद से 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया

जगदलपुर। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता में है हर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है पिछले सरकार में केवल राजधानी और शहरी क्षेत्रों में ही बड़े बड़े निर्माण कार्य करवाए जा रहे थे पर अब हमारी सरकार में ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास होता हुआ दिखाई दे रहा है हर ग्राम पंचायत में अब पुल पुलिया सड़क और भवन निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे की ग्रामीणों के भी जीवन को आसान बनाया जा सके।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ग्राम पंचायत घाट पदमूर के सरपंच लखीधर बघेल, वरिष्ठ नेता तिलक यादव,प्रवीण जैन, उमेश सेठिया, विश्वनाथ बघेल, रमेश सेठिया,आसताराम कश्यप समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे।