Parenting Tips: बच्चों की मेंटल हेल्थ को कैसे प्रभावित करती है पेरेंट्स की सख्ती, अपनाएं ये 5 पेरेंटिंग टिप्स, खुश हो जाएंगे बच्चे और आप...
Parenting Tips: How does the strictness of parents affect the mental health of children, adopt these 5 parenting tips, children will become happy and you... Parenting Tips: बच्चों की मेंटल हेल्थ को कैसे प्रभावित करती है पेरेंट्स की सख्ती, अपनाएं ये 5 पेरेंटिंग टिप्स, खुश हो जाएंगे बच्चे और आप...




Parenting Tips:
नया भारत डेस्क :अपने बच्चों को सही परवरिश देना एक कठिन और बड़ी जिम्मेदारी है. बदलते समय के साथ इन दिनों पेरेटिंग भी बदलती जा रही है. कई बार पेरेंट्स जाने अनजाने में ही सही कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं, जिससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है,आइए जानते हैं पेरेंट्स की कुछ ऐसी आदतें जो बच्चों की मेंटल हेल्थ पर असर डाल सकती हैं.
इस मॉडर्न एरा में पेरेंटिंग में शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास पर भी बराबर ध्यान दिया जाता है, बच्चों के मानसिक विकास पर ज्यादा महत्व देना चाहिए, फिर भी कुछ पेरेंट्स इस पहलू से अनजान रहते हैं वो अनजाने में ही ऐसा कुछ कर देते हैं जिससे बच्चों के मानसिक विकास पर असर पड़ता है, आपको बताते हैं कि पेरेंट्स की वो 5 आदतें, जिससे बच्चों की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है.(Parenting Tips)
बच्चों की दूसरों से तुलना करना-
किसी भी अन्य बच्चे से अपने बच्चे की तुलना करने से बच्चे के मन में जलन की दुर्भावना को जगाती है, इसी कारण बच्चे सुधारने की जगह और बिगड़ने लगते हैं. तुलना करने की बजाय ये समझाए की सबकी अलग अलग काबिलियत है, आप अपने बच्चे की काबिलियत को पहचानें और उसे बढ़ावा दें. (Parenting Tips)
बच्चों को कमजोर महसूस करवाना-
बार- बार अपने बच्चों को कहना कि तुम बहुत लेजी हो और तुम सभी काम बिगाड़ देते हो ,इससे बच्चे कमजोर महसूस करते हैं साथ ही उनका आत्मविश्वास भी कम होने लगता है, इसलिए अपने बच्चों को इस तरह के टैग न दें.
बच्चों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करें-
अगर आपका बच्चा अच्छे मार्क्स लाया है या फुटबॉल मैच जीतकर आए तो उसकी हर उपलब्धियों की तारीफ जरूर करें, बच्चों को कभी भी कमजोर महसूस न होने दें. (Parenting Tips)
बेवजह के नियम लागू करना -
बच्चों को सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक पेरेंट्स की ही बात माननी पड़ती है, वो अपने मन का कुछ करते हैं तो उन्हें डांट पड़ जाती है, ऐसे में बेवजह के नियम लागू न करें , इसके कारण कभी कभी बच्चों को घुटन भी महसूस होने लगती है. (Parenting Tips)
बच्चों से काल्पनिक उम्मीद न रखें-
कई बार पेरेंट्स चाहते हैं कि बच्चा पढ़ाई के साथ साथ गेम और डांस जैसी अन्य गतिविधियों में भी आगे रहे, लेकिन बच्चा ऐसा नहीं कर पाता है. तो काल्पनिक उम्मीदों के साथ साथ पेरेंट्स बच्चों को ताने मारना शुरू कर देते हैं, इसी कारण बच्चों की मेंटल हेल्थ काफी खराब हो सकती है. (Parenting Tips)