CG- सचिव सस्पेंड BREAKING: जिला पंचायत CEO ने की कार्यवाही, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, आदेश जारी....
Panchayat Secretary suspended, District Panchayat CEO took action




Panchayat Secretary suspended, District Panchayat CEO took action
रायगढ़। ग्राम पंचायत सचिव केशव पटेल को निलंबित किया गया है। जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने ग्राम पंचायत सचिव केशव पटेल को 15 वे वित्त की राशि का दुरूपयोग करने के संबंध में दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें कार्यालय जनपद पंचायत घरघोड़ा में अटैच किया गया है।
जिला पंचायत रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुडूमकेला, जनपद पंचायत घरघोड़ा के ग्राम पंचायत सचिव केशव पटेल द्वारा 15 वें वित्त आयोग की राशि का दुरूपयोग करना, कतिपय कार्यों में मूल्यांकन से अधिक भुगतान करना, बिना मूल्यांकन सत्यापन के नियम विरूद्ध भुगतान करना एवं बिना बिल व्हाउचर के भुगतान किए जाने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। जिस संबंध में उन्हें कार्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं पाया गया।