ग्राम गोरता में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में का आज 24 जनवरी को हुआ समापन

Panchayat level cricket tournament concluded on 24 January in village Gorta

ग्राम गोरता में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में का आज 24 जनवरी को हुआ समापन
ग्राम गोरता में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में का आज 24 जनवरी को हुआ समापन

लखनपुर - लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गोरता में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव की उपस्थिति में हुआ समापन मैच का आगाज 3 जनवरी 2023 को हुआ था जिसमें 16 पंचायतों की टीम ने भाग लिया इसी तारतम्य में आज 24 जनवरी को फाइनल मैच गणेशपुर और केवरी के मध्य खेला गया जिसमें केवरी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 104 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गणेशपुर का टीम 10 ओवर में 65 रन बना कर सिमट गई इस तरह से ग्राम केवरी की टीम विजय रही विजेता टीम को 21 हजार नगद और शील्ड और ग्राम गणेशपुर की टीम उपविजेता रही जिसे 11000 नगद शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया और मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव द्वारा सभा को संबोधित करते हुए आयोजन कर्ता ग्राम गोरता के पंचायत पदाधिकारियों को और विजेता टीम और उपविजेता टीम को बधाई दिए इस दौरान सरपंच सहोद्री यूके , उप सरपंच मुकेश सिंह , और सचिव केस्वर सिंह पूर्व किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ,वर्तमान किसान कांग्रेस अध्यक्ष संतोष साहू उपस्थित रहे ..