अगर सच में नगर निगम जगदलपुर फुटकर व्यापारियो को हटाने का मनसा रखती है तो थोड़ा हिम्मत दिखाकर लिखित नोटिस जारी कर करें यह कार्यवाही क्यूंकि भारत देश में है सभी नागरिको को संवेधानिक अधिकार प्राप्त - नरेन्द्र भवानी / आप नेता

अगर सच में नगर निगम जगदलपुर फुटकर व्यापारियो को हटाने का मनसा रखती है तो थोड़ा हिम्मत दिखाकर लिखित नोटिस जारी कर करें यह कार्यवाही क्यूंकि भारत देश में है सभी नागरिको को संवेधानिक अधिकार प्राप्त - नरेन्द्र भवानी / आप नेता
अगर सच में नगर निगम जगदलपुर फुटकर व्यापारियो को हटाने का मनसा रखती है तो थोड़ा हिम्मत दिखाकर लिखित नोटिस जारी कर करें यह कार्यवाही क्यूंकि भारत देश में है सभी नागरिको को संवेधानिक अधिकार प्राप्त - नरेन्द्र भवानी / आप नेता

भाजपा सरकार में जगदलपुर नगर निगम के इंजीनियर धर्मेंद्र मिश्रा एक तो गैर संवेधानिक तरीके से फुटकर व्यापारी को ठेला हटाने का धमकी देते है, वही यह कृतीय किसके आदेश पे किया कि जानकारी लेने पर कहते है निगम आयुक्त ने दिया मौखिक आदेश, यह कृतीय गैर संवेधानिक कि बात कहने पर इंजीनियर साहब कहते है,संवीधान सबके लिए है कितना पालन होता है कितना नहीं जैसे शब्द कहना बेहद चिंता का विषय :- नरेन्द्र भवानी/आप नेता

बस स्टेण्ड गुरुद्वारे के पास फुटकर दोसा ठेला गरीब व्यापारियो को नगर निगम आयुक्त जी के नाम लेकर,निगम के इंजीनियर तो कभी कोई और क्रमचारी ठेला हटाने का धमकी चमकी देकर,बड़े होटल संचालको को फायदा दिलाने के उद्देश्य से कर रहें है काम जो गैर संन्वेधानिक है मामले में निगम आयुक्त तत्काल जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें - नरेन्द्र भवानी / आप नेता

अगर सच में नगर निगम जगदलपुर फुटकर व्यापारियो को हटाने का मनसा रखती है तो थोड़ा हिम्मत दिखाकर लिखित नोटिस जारी कर करें यह कार्यवाही क्यूंकि भारत देश में है सभी नागरिको को संवेधानिक अधिकार प्राप्त - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर : मामले में आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा कि सकरकार आते ही जगदलपुर में फुटकर व्यापारियो पर मानो गाज जैसे गिर गई है - लाल बाग चौक के पास दूकान संचालको को हटाने के प्रयास किया जा रहा था तो वही दंतेश्वरी कालजे शान्ति नगर के पास भी फुटकर व्यापारियो को जबरन हटाने का प्रयास किया गया और तो और महारानी अस्पताल के सामने लगभग सभी गरीब फुटकर व्यापारियो को खदेड दिया गया ठेलो के जे सी बी मशीनों से उठाकर बर्बाद कर दिया गया एक तरफ से गरीब ठेला फुटकर व्यापारियो के सीधे ऐधे पेट में लात मारने का काम किया गया है !

ठीक इसी प्रकार से जगदलपुर गुरुद्वारे के बाजू में एक दोसा संचालक आस पास के नास्ता ठेला वालों को भी लगातार निगम के अलग अलग क्रमचारी ठेला हटाने का बात कहकर मनमानी तरीके से फुटकर व्यापारियो से व्यहार किया जा रहा है जो बिलकुल भी सही नहीं है जबकि ठेला व्यापारीयों को यह कार्य करने का संविधानीक अधिकार प्रदत है बावजूद यह कौन लोग है जो नगर निगम आयुक्त का आदेश का हवाला देकर यह फुटकर व्यापारियो को डरा धमका रहें है दूकान को हटाने के नाम पर जांच व कार्यवाही का विषय है !

वही नरेन्द्र भवानी ने कहा है कि इसी मामले में एक गरीब दोसा संचालक महिला के बड़े होटल संचालक द्वारा हाथ उठाने का भी मामला सामने लाया ताकि न्याय मिल सकें पर नहीं !

भवानी ने कहा कि आज दिनांक 8 फरवरी को सुबह नगर निगम के इंजिनियर धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा गुरुद्वारे के बाजू नास्ता ठेले वालों के पास आकर नगर निगम आयुक्त जी का मौखिक आदेश का हवाला देकर यहाँ से ठेला हटाओ का धमकी देकर खुलेआम गैर कानूनी व गैर संन्वेधानिक कृत्य को कर के सीना तानकर खुलेआम यह काम कर रहें है जो बेहद निंदनीय व जांच कर कार्यवाही योग्य कृत्य है - वही मामले कि जानकारी हमें मिलने पर हमने फ़ोन पर यह कृतीय का सवाल कर जवाब माँगा तो क्रमचारी द्वारा बेहद गंदे तरीके से जवाब देना ही इनका मानसिकता साबित करता है कि ऐसे कर्मचारी कितना कानून व संविधान का पालन करते होंगे !

आम आदमी पार्टी के नेता ने कई बार जगदलपुर नगर निगम को चुनौती दिए है कि फुटकर व्यापारियो को हटाने का काम करना ही है तो नियमानुसार करें डर कैसा करें ठेला दूकान हटाने का आदेश जारी नोटिस जारी करें विधिवत डंके कि चोट में करें कार्यवाही यह क्या लुका चुफी का खेल भवानी ने भाजपा सरकार में हो रहें ऐसे कृत्य का निंदा करते हुवे जगदलपुर विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव जी से भी निवेदन करते हुवे कहे कि यह अधिकारियों कि मनमानी आम जनता के लिए ठीक नहीं कार्यवाही सुनिश्चित कि जावे ताकि आम जन नागरिक का भरोसा कानून संवीधान पर बना रहें !