CG- 5 मौतें BIG NEWS: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की दर्दनाक मौत.... दो बाइकों में जबरदस्त भिडंत... 3 ने मौके पर तोड़ा दम.... एक की हालत गंभीर.... वहीं यहां कार-बाइक में जोरदार टक्कर.... घटनास्थल पर ही 2 भाईयों की मौत.... एक गंभीर.....

CG- 5 मौतें BIG NEWS: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की दर्दनाक मौत.... दो बाइकों में जबरदस्त भिडंत... 3 ने मौके पर तोड़ा दम.... एक की हालत गंभीर.... वहीं यहां कार-बाइक में जोरदार टक्कर.... घटनास्थल पर ही 2 भाईयों की मौत.... एक गंभीर.....

रायपुर/ सूरजपुर 19 नवंबर 2021। दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूरजपुर के करौटी गांव में दो भाईयों की मौत हो गयी। तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत गई है। वहीं दूसरा हादसा राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में हुआ। दतरेंगा के पास दो बाइकों की जबरदस्त भिडंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार-बाइक में टक्कर से 2 भाईयों की मौत 

सूरजपुर के चेंद्रा पुलिस चौकी के ग्राम करौटी में मुकेश देवांगन अपने ममेरे भाई अमृतलाल देवांगन और अंशु देवांगन देर शाम बाइक पर सवार होकर निकले थे। तभी करौटी गांव के पास बाइक की टक्कर सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार से हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार मुकेश देवांगन और ममेरे भाई अमृत लाल देवांगन को गंभीर चोट लगने से जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही बाइक में सवार तीसरे युवक अंशु देवांगन को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अंशु देवांगन को भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देख तत्काल डॉक्टरों ने सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 

वहीं घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने बीच सड़क पर ही शव रखकर चक्का जाम कर दिया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार को 50 हज़ार रुपये सहायता राशि देकर जल्द ही अरोपियों की गिरफ्तारी की आश्वाशन दिया गया, जिसके बाद चक्का जाम को खत्म किया जा सका है। वहीं घटना के बाद अज्ञात आरोपी कार का चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

बाइक सवार तीन की मौत

रायपुर में दो बाइक की आपस मे टक्कर हो गई। दतरेंगा से जुलुम रोड के पास दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, दोनों बाइक में बैठे चारों युवक उछाल कर जमीन पर गिर पड़े। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में मृत लोगों में राजू लाल निषाद 45 वर्ष जुलुम गांव, शिव कुमार साहू 28 वर्ष कटनी मध्यप्रदेश, भोला प्रशाद 32 ग्राम आमदी अभनपुर का नाम शामिल है। वहीं घायल ऊदल चंद 30 वर्ष आमदी अभनपुर निवासी का उपचार चल रहा है। बता दें ऊदल चंद के साथ एक बाइक में भोला प्रसाद बैठा हुआ था। वहीं दूसरी बाइक में शिव कुमार साहू और राजू लाल निषाद सवार थे।