स्कूल खोलने संबंधित आदेश जारी:-कलेक्टर ने स्थियों की समीक्षा कर जारी किया आदेश......पढ़िए कब से खुलेंगें स्कूल..देखे आदेश




बलौदाबाजार:- जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए कलेक्टर ने पूर्व में 13 से 19 जनवरी के बाद 22 जनवरी तक जिले में संचालित सभी (शासकीय / निजी) स्कूलों की कक्षा पहली से आठवीं तक कि कक्षाएँ बंद करने का आदेश जारी किया था।
कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा उपरांत उपरोक्त कक्षाओं के संचालन का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर डोमन सिंह के आदेशानुसार जिले के अंतर्गत संचालित सभी (शासकीय / निजी) स्कूलों की पहली से आठवीं तक की कक्षाएं सोमवार 24 जनवरी से यथावत संचालित होंगी।
जानिए क्या है जिले में कोरोना का हाल
शनिवार की शाम जिले में 64 कोरोना संक्रमित मिले थे जिनमे बलौदाबाजार ब्लॉक के 27,भाटापारा के 10,बिलाईगढ़ के 5,कसडोल 12,पलारी के 6 व सिमगा के 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई थी। वही 55 संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य होने की खबर भी सामने आयी थी।साथ ही पलारी ब्लॉक के एक 29 वर्षीय युवती की रायपुर के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।