पूना नर्कोम अभियान के अंतर्गत कोंटा में ओपन थिएटर आज से प्रारंभ

पूना नर्कोम अभियान के अंतर्गत कोंटा में ओपन थिएटर आज से प्रारंभ

सुकमा - पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री सुनील शर्मा सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री ओम चंदेल सर, श्री आंजनेय वार्ष्णेय सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा श्री सचिन्द्र चौबे सर के प्रत्यक्ष निर्देशन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोंटा गिरिजा शंकर साव के मार्गदर्शन में पूना नर्कोम अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07.10.2021 से आगामी 9 दिनों के लिए जनजागरूकता के उद्देश्यों को लेकर जिला पुलिस सुकमा एवं कोंटा पुलिस के द्वारा शहर के हृदयस्थल अटल चौक में ओपन थिएटर के माध्यम से शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन अलग - अलग विषयों जैसे सायबर अपराधों से सुरक्षा, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, सामाजिक अपराध के विरुद्ध सुरक्षा, घरेलू हिंसा, महिला एवं बालको संबंधी अपराधों से सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी, नक्सल बनाम विकास आदि विषयों पर प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है। इस तारतम्य में आज प्रथम दिवस का थीम "महिला सशक्तिकरण एवं घरेलू हिंसा से संरक्षण" रहा। 

 

उक्त कार्यक्रम के शानदार आगाज में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह, रक्षित निरीक्षक बुद्धेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद नाग, आरक्षक भोज नेताम, डोमेश देवांगन, नीरज पांडेय, सुरेश कुमार की प्रशंसनीय भूमिका रही।