Online Banking Fraud Alert: नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय कभी न करें ये चार गलतियां, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता...

Online Banking Fraud Alert: Never do these four mistakes while using net banking, otherwise the bank account may become empty... Online Banking Fraud Alert: नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय कभी न करें ये चार गलतियां, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता...

Online Banking Fraud Alert: नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय कभी न करें ये चार गलतियां, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता...
Online Banking Fraud Alert: नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय कभी न करें ये चार गलतियां, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता...

Online Banking Fraud Alert :

 

नया भारत डेस्क : पिछले कुछ सालों में बैंकिंग के तरीके में बड़े बदलाव आए हैं. आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें। वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं… (Online Banking Fraud Alert) 

नेट बैंकिंग यूजर इन बातों का रखें ध्यान:-

नंबर 1

इस बात का ध्यान रखें कि अपनी नेट बैंकिंग को दफ्तर के कंप्यूटर, साइबर कैफे में या किसी दोस्त आदि के सिस्टम में लॉगिन न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे सिस्टम सिक्योर हों ये जरूरी नहीं और ऐसे में हैकर्स इन सिस्टम को हैक करके आपको चपत लगा सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन बैंकिंग अपने किसी सिक्योर सिस्टम में ही करें। (Online Banking Fraud Alert) 

नंबर 2

जब भी नेट बैंकिंग को लॉगिन किया जाता है, तो एक आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। ध्यान रहे कि ये आईडी और पासवर्ड कभी किसी को भी शेयर न करें। इसके अलावा समय-समय पर इस पासवर्ड को बदलते रहें। (Online Banking Fraud Alert) 

नंबर 3

आपको ध्यान रखना है कि अगर आपके पास कोई बैंक के ऑफर्स वाले ईमेल, बिना किसी शर्त लोन देने वाली ईमेल आदि कुछ आता है। तो ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें, क्योंकि ये फर्जी हो सकते हैं और आपके क्लिक करते ही ये आपको चपत लगा सकते हैं। (Online Banking Fraud Alert) 

नंबर 4

ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि वो जब भी सिस्टम या मोबाइल में अपनी ऑनलाइन बैंकिंग को लॉगिन करते हैं, तो अपने आईडी-पासवर्ड को ऑटो सेव कर देते हैं। इसमें होता ये है कि एक बार आईडी और पासवर्ड भरने के बाद अगली बार लॉगिन करते समय ये दोबारा नहीं भरने पड़ते। पर ऐसा न करें, वरना आपका सिस्टम हैक होने पर आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। (Online Banking Fraud Alert)