नए साल के उपलक्ष्य में उदयपुर के शिव मंदिर एवं रामगढ़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया
On the occasion of New Year, cleanliness campaign was conducted in Shiv Temple and Ramgarh of Udaipur.




उदयपुर - पूज्य श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से महात्मा अपर्णा बाई जी के मार्गदर्शन में मानव सेवा दल जिला अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ द्वारा पुज्यनीय श्री श्रीयांश जी महाराज के पावन जन्मोत्सव एंव नुतन वर्ष के अवसर पर शिव मंदिर से बस स्टैंड उदयपुर एंव रामगढ़ रोड़ चौबट्टटा में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें कण्ठमुड़ा शाखा समिति एवं मानव सेवादल के स्वयं सेवकों द्वारा सेवा कार्य किया गया