अभाविप भैयाथान इकाई के द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थि दिवस के अवसर पर दे जवाब ले इनाम प्रश्नोत्तरी का किया गया आयोजन....
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सूरजपुर जिला के भैयाथान इकाई में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर साप्ताहिक पखवाडे के तीसरे दिन भैयाथान ईकाई के सरस्वती शिशु मंदिर एवं नेहरू बाल विद्या मंदिर विद्यालय में "दे जवाब ले ईनाम" प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया जिसमे सैकडो छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। जिसमे नेहरू बाल मन्दिर में स्नेह यादव, समिर पण्डेय,रमेश्वर ठाकुर,आकाश, सँदीप,शितल।
सरस्वती शिशु मंदिर में दिलिप यादव,प्रियंका, नंदनी,रामकृष्ण , स्वाती, मुस्कान ने भाग लिए और जवाब देकर ईनाम जीते ।
जिसमें प्रमुख भैयाथान के नगर सह मंत्री नितिन कुशवाहा,अभिषेक कुशवाहा,समर कुशवाहा,गुलशन कुशवाहा सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे