आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर, बस्तर आप पार्टी करेगी 27 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय जगदलपुर मे घेराव - नरेन्द्र भवानी / बस्तर आप पार्टी

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर, बस्तर आप पार्टी करेगी 27 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय जगदलपुर मे घेराव - नरेन्द्र भवानी / बस्तर आप पार्टी
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर, बस्तर आप पार्टी करेगी 27 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय जगदलपुर मे घेराव - नरेन्द्र भवानी / बस्तर आप पार्टी

आम आदमी पार्टी की बैठक हुई संपन्न,आप पार्टी बस्तर,आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की फर्जी गिरफ़्तारी पर 27 मार्च को करेगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय का घेराव, लोकतंत्र की हत्या का यह प्रयास बर्दास्त नहीं करेंगे, इंडिया गठबंधन पार्टी के नेताओ से भी अपील, यह प्रदर्शन पर आवें साथ - नरेन्द्र भवानी /बस्तर कमेटी आप पार्टी

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर, बस्तर आप पार्टी करेगी 27 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय जगदलपुर मे घेराव - नरेन्द्र भवानी / बस्तर आप पार्टी

जगदलपुर : मामले मे बस्तर के जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया है की,आज दिनांक 24 मार्च को अपने गृह कार्यालय मे आप पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ की बैठक करके, बैठक मे निर्णय लिया गया है, की 27 मार्च दिन बुधवार को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय का घेराव कर,हो रहें लोकतंत्र की हत्या का प्रयास के तहत सिटिंग दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी का करेंगे विरोध !

बस्तर जिला के सचिव व बस्तर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी जगमोहन बघेल ने कहा है की, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो की गिरफ़्तारी लोकतंत्र की हत्या का प्रयास जिसके विरोध मे हम 27 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यालय जगदलपुर मे करेंगे पुरजोर विरोध !

बैठक मे उपस्थित प्रदेश के उपाध्यक्ष  देवलाल नरेठी,व बस्तर संभाग के अध्यक्ष समीर खान सयुंक्त रूप से कहा है,की बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर मे 27 मार्च को होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय का घेराव, लोकतंत्र को मरने नहीं देंगे, चाहे कुछ भी करना पड़े आप पार्टी की सेना हमेशा है मैदान पर, आप पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी राजनीति षड़यंत्र,भाजपा सभी विपक्षी दल के नेताओं को दबाकर लड़ना चाहते है अकेले लोकसभा का चुनाव क्या इसी तरह जीतेंगे भाजपा चुनाव !

आप पार्टी बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी कहा है की, यह घेराव विरोध प्रदर्शन दिनांक 27 मार्च जगदलपुर के निजी मैदान शान्ति नगर स्थित मे होगा आम सभा उसके बाद सभी क्रांतिकारी कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यालय का करेंगे घेराव अतः भवानी ने ऐसे समय मे जब लोकतंत्र खतरे मे है, इस आंदोलन मे इंडिया गठबंधन के पार्टियों के सभी नेता व कार्यकर्ताओ से भी अपील की है, की इस लोकतंत्र की हत्या का प्रयास करने पर यह आंदोलन मे कंधे से कंधे मिलाकर देवें साथ, सम्मान देते है निमंत्रण !

बैठक मे उपस्थित :- आप पार्टी प्रदेश के उपाध्यक्ष  देवलाल नरेठी, बस्तर संभाग के अध्यक्ष समीर खान, बस्तर जिलाध्यक्ष एवं जगदलपुर विधानसभा पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी, बस्तर जिला सचिव एवं बस्तर विधानसभा पूर्व प्रत्यासी जगमोहन बघेल,मोहसिन खान, बुधराम वेक्को, नारायण मौर्य वार्ड पंच, राकेश कश्यप जगदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष, प्रेम सिंह, सुरेश कश्यप,रमेश कुमार मरकाम, रमेश सिंह बघेल, एवं अन्य साथी उपस्थित रहें !