जादू-टोने के शक में हैवानियत: काला जादू के शक में पड़ोसियों ने महिला को बेदम मारा-पीटा.... फिर निर्वस्त्र कर घुमाया.... फिर हुआ ये.... VIDEO वायरल......




डेस्क। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य धार जिले में के मनावर थाने के सिंघाना चौकी अंतर्गत मांडवी गांव में एक महिला को उसके ही पड़ोसियों और गांव वालों ने वस्त्रहीन करके उसके साथ बर्बरता की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। निर्वस्त्र महिला लोगों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदों को दया नहीं आई। विधवा महिला के साथ महज इसलिए बर्बरता की गई थी कि गांववालों को लगा कि महिला की नजर खराब है और वह काला जादू करती है। अंधविश्वास के चलते आरोपी महिला के घर में घुसे और पहले तो महिला को खूब गालियां दी, उसके बाद बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए बाहर लाए और लात-घूंसों से उसकी पिटाई की।
इतने से भी मन नहीं भरा तो महिला के बदन से सारे कपड़े उतार दिए और इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। इस दौरान महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन किसी को भी दया नहीं आई। आरोपियों को आशंका थी कि महिला जादू टोना जानती है जिसके चलते उनके परिवार की महिला की तबीयत ठीक नहीं हो रही। शिकायत दर्ज कर 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन उसके साथ समाज के दरिंदों ने दरिंदगी करना नहीं छोड़ा।