गुस्से में आए थे, राजीनामा के बाद मुस्कुराते हुए गए, राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ सुलह, प्रकरण समाप्त, न्यायाधिकारी ने प्रार्थिया को किया सीताफल का पौधा भेट
गुस्से में आए थे, राजीनामा के बाद मुस्कुराते हुए गए, राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ सुलह, प्रकरण समाप्त, न्यायाधिकारी ने प्रार्थिया को किया सीताफल का पौधा भेट




रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 12 नवंबर 2022। जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर, छत्तीसगढ़ में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ है जिसमें अनेक मामले राजीनामा के माध्यम से सम्पन्न हुआ है । इस दौरान माननीय न्यायालय श्रीमती निधि शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, रायपुर के कोर्ट में डीडी नगर पुलिस थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 222/22 दिनांक 18.04.2020 अपराध धारा 294,323 आईपीसी, महिलाओं की आपसी लड़ाई झगड़ा, मारपीट के एक मामले में कोर्ट के समझाईश से दोनो पक्षों ने आपस में राजीनामा कर प्रकरण को समाप्त कर दिया। दोनो पक्षकार गुस्से में आए थे राजीनामा के बाद कोर्ट से मुस्कुराते हुए बाहर निकले। पीठासीन अधिकारी श्रीमती निधि शर्मा ने प्रार्थिया को सीताफल का पौधा भेंट किया। इस दौरान न्यायालय कक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बी. पी. शुक्ला, अधिवक्ता सुश्री शोभा सोनी, अधिवक्ता भगवानू नायक, अधिवक्ता उर्वशी घोष सहित न्यायिक कर्मचारी भी उपस्थित थे।