*भवंरखोह - आनंदपुर में मितानिनों को सम्मानित कर मनाया गया मितानिन दिवस...*
संदीप दुबे




सरपंचों के द्वारा श्रीफल व साड़ी का वितरण
मितानिनों ने व्यक्त किया अपनी राय
संदीप दुबे✍️✍️
ओड़गी- ब्लाक मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम पंचायत भवंरखोह आनंदपुर में मितानिनों के सम्मान एवं प्रोत्साहन हेतु मितानिन दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर भवंरखोह सरपंच देवकुवंर सिंह आनंदपुर सरपंच दिलीप पंडो व पंच गन उपस्थित होकर मितानिनों के सम्मान में श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर मितानिन दिवस मनाया।उपस्थित मितानिनों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहे की गांव में यदि कोई बीमार सर्दी-खांसी दस्त मलेरिया आदि से पीड़ित होता है तो सबसे पहले मितानिन ही जांच कर उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु दवाई प्रदान करती है और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाना नहीं पड़ती तथा यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की आवश्यकता होती भी है तो उन्हें मितानिन के द्वारा भरपूर सहयोग की जाती है।यदि किसी को उल्टी दस्त होती है तो ओ. आर. एस. घोल के अभाव में शुद्ध पानी में एक चुटकी नमक डालकर घोल तैयार की जाती है उसे समय-समय पर पीने की सलाह दी जाती है जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो। मितानिन दिवस कार्यक्रम में प्रेरक संत कुमारी, प्रवेजक लीलावती यादव, मितानिन कमलावती यादव, लालती यादव ,फूलमती ,
रजमनिया, सुमित्रा, कौशल्या यादव, मानमती ,बसंती यादव, प्रियंका यादव, पंच रामाशंकर यादव ,बसंत लाल यादव, राजधानी यादव ,सुकुल सिंह, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।