आजकल देश के माहौल खराब कर देश को कमजोर बनाने का नया नीति सोशल मीडिया मे धड़ल्ले के साथ राजनीति चल रहा है.
Nowadays, politics is going on indiscriminately in




NBL, 13/11/2022, Lokeshwer Prasad Verma, Nowadays, politics is going on indiscriminately in social media to make the country weak by spoiling the atmosphere of the country.
आज भारत देश में सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऐसा जहर घोले जा रहे हैं, जो बहुत ही घातक है देश के लिए, और ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन हो रहा है, पढ़े विस्तार से...
आज कल ऐसा माहौल बना रहे है, राजनीतिक फायदे के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जो देश में गलत नहीं हुआ है उसके बावजूद भी गलत हुआ है करके उल्टा सीधा परोस रहे हैं और वह भी देश के पीएम नरेंद्र मोदी के उपर, और यह सब कांग्रेस के भारत जोड़ों यात्रा के शुरूआत से ही चल रहे हैं, और ये सब क्या है? इस प्रकार के गतिविधियों पर लगाम लगाई जानी चाहिए, ताकि देश मे अमन शांति बना रहे, कहा बिगड़ गया है अमन शांति जिससे देश टूट रहा है कांग्रेस नेता राहुल गाँधी चीख चीख कर भाषण दे रहे हैं, भारत जोड़ों यात्रा के दौरान।
कांग्रेस पार्टी भी तो देश का सत्ता में काबिज होकर कई सालों से बैठा हुआ था और गरीबी हटाओ का नारे लगाते हुए देश के गरीबों के साथ छल करते रहे, कहा से गरीबी हटा पाए बल्कि भ्रष्टाचार और घोटाले और ज्यादा हुये, और देश को अंग्रेजों की तरह लुटता रहा उनके कुछ नेताओं व देश के दल नेताओं के द्वारा जब देश के सामने उनके शासन काल के काले कारनामे उजागर हुए तो ही देश में बदलाव लाने की नया सोच पैदा हुआ और कांग्रेस पार्टी को देश के लोग खारिज कर दिया और नया सोच रखने वाले भारतीय जनता पार्टी को स्थान दिया अब बीजेपी को कुछ नया इतिहास बनाना है तो देश में कुछ नया तो करना ही पड़ेगा।
जैसे 370 हटाना कश्मीर को आजाद भारत में विलय करना, नोट बंदी करना ऐसे छोटे बड़े कारनामो को बीजेपी अंजाम दिया अब इस प्रकार के योजनाओ मे बीजेपी पार्टी कोई में सक्सेस हुआ और कोई और योजनाओ मे उतना सफल नहीं हुआ ये तो हर राजनीतिक दलों के ऐजेंडो मे होता रहता है, क्योकि भारत बहुत विशाल देश है, इतना विशाल भारत को सम्भाल कर चलना बहुत बड़ी बात है बीजेपी के लिए, और आज जो सुरक्षित महसुुस कर रहे हैं, देश के लोग ये भी बहुत कुछ बीजेपी के खाते में जाता है, ना ही देश में अभी वर्तमान में बम धमाके से बेगुनाह लोगों की जान जा रही है ना ही कोई विदेशी घुसपैठ हो रहा है, ऐसे छोटे बड़े अच्छे कार्यो से बीजेपी अपना नाम का मुहर लगा रहे हैं और प्रायः प्रायः देश के राज्यों में बहुत ही कम समय में अपना पार्टी को मजबूत करने में सफलता हासिल की, इन्ही सफलताओ को देखकर लगता है, कांग्रेस पार्टी या देश के अन्य बीजेपी विरोधी पार्टी अपने आप मे असहज महसुस कर रहे हैं, और कुछ भी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में अनाप शनाप वीडियो व लेख के माध्यम से अफवाह फैला रहा है। इन लोगों को ऐसा लगता हैं, जैसे देश गुमराह होकर इन लोगों के पक्ष में चला जायेगा और देश मे पुनः सत्ता हासिल करने मे कमयाब हो जायेंगे, लेकिन ऐसा कब होगा जब देश मे अच्छा काम करने वाले कोई अच्छा नेता मिल जायेगा वर्तमान मे तो बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी ही देश के अच्छे नेता के रूप में दिख रहा है, इसलिए कोई खास फायदे होने वाले नहीं अन्य बीजेपी विरोधी पार्टियों को।
आजकल प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया पर भी आरोप लग रहा व लगा रहे हैं, और मीडिया वाले बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के अच्छे देश हित नीति व नियम को देश के लोगों तक पहुँचाने वाले मीडिया को अन्य दल पार्टी के नेता व उनके अपने ओपिनीयन से प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया को गोदी मीडिया कहते हैं, ये गोदी मीडिया है क्या? ये गोदी मीडिया यानी की बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी के चाटुकारीता करने वाले गुलाम मीडिया कहे जाते है, बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी के विरोधी पार्टी के लोगो के द्वारा।
अंध भक्त का नाम भी जोर शोर से सोशल मीडिया के माध्यम से बोले जाते हैं, अब ये अंध भक्त होता क्या है? ये अंध भक्त का मतलब ये होता है अरे पगले ये बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी तो जुमले बाज है और इनके उपर आप किन बातो को लेकर मोदी मोदी बोलते रहते हो इनके गुण क्यों गाते हो, और मोदी है तो मुक्किंन है, ऐसा क्यों बोलते हो, और मोदी के उपर इतना भरोसा क्यों करते हो अगर आप करते है तो आप बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी पार्टी के लोगों के नजरों मे आप सभी देशवासियों अंध भक्त है पीएम मोदी व बीजेपी के ये पूरे देश को गाली है, क्योकि पूरे देश वासी मिलकर ही तो बीजेपी व नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत देकर देश का प्रधानमंत्री बनाए इसका मतलब है बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी को वोट मत देने वाले सभी लोग अंध भक्त है, बीजेपी विरोधी पार्टियों के लोगों के नजरों में।